Breaking News

WCR मण्डलों ने अप्रैल एवं मई माह में कुल 1520 करोड़ 70 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया

जबलपुर

जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं मई माह में पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 1520 करोड़ 70 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया, जो गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में 1413 करोड़ 79 लाख ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है। यह ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू लगभग 8 प्रतिशत वृद्धि को दर्शता है। पिछले दो माह के ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू पर मद वाइस आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 416 करोड़ 07 लाख, माल यातायात से रुपये 1022 करोड़ 92 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 31 करोड़ 73 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 49 करोड 98 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।
यात्री यातायात के लिए पमरे के प्रयास 

See also  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दी संवेदना

यात्रियों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित और बेहतर बनाया गया। स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं। पमरे से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को विस्तारित कर चलाया जा रहा हैं। यात्री ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेल में मिलने वाले प्रायोगिक ठहराव की अवधि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया जा रहा हैं। अधोसरंचना कार्यों में गति प्रदान कर यात्री ट्रेनों की गति में वृद्धि की गई साथ ही समयपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

माल यातायात के लिए पमरे द्वारा प्रयास 

See also  मई में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 0.8% की गिरावट, दोपहिया वाहनों की बिक्री में ग्रोथ दर्ज

मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया। माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएं दी जा रही। गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल / साइडिंग को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नई रेल लाइन/दोहरीकरण/तिहरीकरण जैसे अधोसरंचना कार्यों में गति प्रदान की जा रही है। मालगाड़ियों में ऑपरेशनल सुधार भी किए जा रहे है। गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाड़ियों के डिटेंशन को कम किया गया है।

अन्य कोचिंग, संड्री रेवेन्यू के लिए पमरे द्वारा प्रयास 

गैर किराया राजस्व (नॉन फेयर रेवेन्यू) में वृद्धि के लिए नवाचारों और नविन अवधारणाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। कैटरिंग, पार्किंग, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र एवं एनएफआर सम्बंधित कई अनुबंध किये जा रहे है।

See also  माखनलाल विश्वविद्यालय में साइबर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर केंद्रित पाठ्यक्रम आरंभ किए जाएं: सीएम

वाणिज्यिक विज्ञापन, मल्टी परपस स्टॉल, ट्रेनों में विनाइल रैपिंग इत्यादि जैसे अनुबंधों को बढ़ावा दिया जा रहा है। नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना (निनफ्रीस) निति के तहत नयी-नयी योजनाओं को लागु किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Author:

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights