
मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने परिजनों पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे और उन्हें अपने दिल की सारी बातें बता देंगे, लेकिन वह बाद में आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकता है और आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मुद्दा चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है, लेकिन परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से आज खुशियां बनी रहेंगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको अच्छी सोच होने से किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको कोई वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी व दस्तखत बहुत ही देखभाल कर करें। आपका कोई संतान के करियर से संबंधित मामला यदि परिवार में चल रहा है, तो उसमें आपको अपनी राय लोगों के सामने रखनी होगी और आपके परिवार में किसी अहम जिम्मेदारी को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका किसी मित्र से आज कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह सुलझ सकता है।
मिथुन राशि :
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
कर्क राशि:
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। व्यापार में आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होने से आपको अच्छा लाभ देकर जा सकती हैं। आपको किसी नौकरी से संबंधित मामले में अपने किसी जूनियर से बातचीत नहीं करनी है, नहीं तो वह आपकी बातें लीक कर सकता है। सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में निवेश करना आज आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जो लोग किसी सरकारी संस्था अथवा किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, तो उन्हें आज कुछ जिम्मेदारी भरे काम करने होगे।
तुला राशिः
आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन के लिए तनावग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आपके जीवन साथी की सेहत में गिरावट आने के कारण परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी काम को किया है, तो उसके लिए आप धैर्य बनाए रखें, तभी वह पूरा हो सकेगा। आप आज सहज गति से आगे बढ़ें। यदि आपने जल्दी-जल्दी छलांग लगाई, तो आप किसी गलत काम में फंस सकते हैं। शीघ्रता व भावुकता में आज कोई भी निर्णय लेने से बचें, नहीं तो आपके आगे कोई समस्या आ सकती है। आपको आज किसी बंटवारे संबंधी मामलों में बोलने से बचना होगा, नहीं तो लोग आपको ही गलत समझेंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने कुछ कामों को लेकर चिंता ग्रस्त रहेंगे और उन्हें करने के चक्कर में आप अपने कुछ जरूरी कामों को कल पर टाल सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आप आज भूमि, भवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं और आप आज समय रहते किसी मामले को बातचीत के जरिए सुलझा लें, तो यह भी आपके लिए बेहतर रहेगा।
धनु राशिः
आज आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में व्यवसाय की कुछ योजनाओं पर ध्यान नहीं देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। आप अच्छे लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से नहीं जानें देंगे। आप अपनी मेहनत व लगन से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। मेहनत से आप जिस भी कार्य को करेंगे वह आपके लिए सफलता लेकर आएगा।
See also आज का पंचांग
Powered by Inline Related Posts
मकर राशिः
आज आप यदि किसी सरकारी योजना में यदि धन लगाएं, तो उसके नीति व नियमों को पहले पढ़ें। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको कोई समस्या हो सकती है। यदि आप आज व्यापार संबंधित कोई निर्णय ले, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। भाई व बहनों से आपको प्रत्येक सहयोग मिलेगा, लेकिन पारिवारिक रिश्तों में यदि प्रेम की कमी आ गई थी, तो आपको उसे पूरा करना मुश्किल होगा। आपके किसी नए काम के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे और जीवन साथी से आप किसी छोटी बात पर बहस बाजी में पड़ सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए करियर को लेकर कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपनी नौकरी में किसी गलती के होने के कारण परेशान रहेंगे। आप किसी दूसरी नौकरी की तलाश भी करते रहे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपने यदि आवेश में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। आपको अपनी पैतृक संपत्ति संबंधित बंटवारे में आज सही का साथ देना होगा। यदि आपने किसी गलत व्यक्ति की हां में हां मिलाई, तो बाद में आप किसी मुसीबत में आ सकते हैं। आपको बड़ों की बात माननी व समझनी होगी, तभी आप किसी मुश्किल से बाहर निकल पाएंगे।
मीन राशिः
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें अपनी योग्यता व अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा, जिससे वह किसी अच्छे पद की प्राप्ति भी कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों में रुचि दिखानी होगी व उनमें लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपसी रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आप सभी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी सामाजिक चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप कुछ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



