मेष राशि:
वृष राशिः
मिथुन राशि :
कर्क राशि:
सिंह राशि:
आज का दिन आर्थिक मामले में कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपने व्यापार के कुछ योजनाओं के रुकने से परेशान हो सकते हैं। यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो, तो आपको पूरा अपना मन वही लगाना होगा। इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। आज आपकी शाखा चारों ओर फैलने से आपको प्रसन्नता होगी। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे और जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य में हाथ आजमाना चाहते है,तो वह शुरू कर सकते हैं,जिसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है।
कन्या राशि:
तुला राशिः
धनु राशिः
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
मकर राशिः
कुंभ राशिः
मीन राशिः
आज आपको अपने भावनात्मक मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा। संतान आज आपसे किसी वस्तु के लिए जिद कर सकती है,जो आपको अवश्य पूरी करनी होगी। आप अपने कुछ पारिवारिक मामलों को घर से बाहर ना जाने दें,नहीं तो लोग बाद में आपका मजाक बना सकते हैं। जनसंपर्को से आज आपको लाभ मिलेगा,जो लोग किसी नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं,तो उनकी वह इच्छा आज पूरी होगी,लेकिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन और परेशान होना होगा,उसके बाद ही उन्हें कुछ राहत मिलती दिख रही है। आपका कोई पिछला निवेश आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा।






Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



