अवेध पूर्वक घरेलू सिलेण्डर से गैस भरते हुये आरोपी एवं गैस भरवाते आटो चालक गिरफ्तार, 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, रेग्यूलेटर, मोटर एवं इलेेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा आटो जप्त

जबलपुर , थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे ने बताया कि दिनॉक 5-12-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बजरंग वार्ड देवरी में विवेक जयसवाल अपने घर के कमरे से घरेलू सिलेण्डर से पाईप लगाकर उपेक्षा पूर्ण तरीके से वाहनेा मे गैस रिफ्लिंग कर रहा है।
रंगीन लाइट की तरह अंधेरे में चमकती है लड़की की आंख, बदल जाता है पुतली का रंग भी
सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6621 का चालक आटो मे सवारियॉ बैठाये हुये गैस रिफ्लिंग करवाते तथा एक युवक गैस भरते हुये दिखा घेराबंदी कर दोनो को पकडा, गैस रिफ्लिंग करने वाले ने अपना नाम विवेक जयसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड देवरी पनागर तथा आटो चालक ने अपना नाम अजय केवट उम्र 19 वर्ष निवासी रैपुरा बताया, आटो चालक आटो मे 4-5 सवारी बैठाये हुये लापरवाही पूर्वक गैस भरवाते हुये मिला चैक करने पर आटो चालक का कर्मशियल ड्राईविंग लायासेंस नहीं होना पाया गया तथा आटो चालक द्वारा पनागर मे सवारी का परिवहन करते हुये मिला जाबकि आाटो का परमिट करोंदा से रेल्वे स्टेशन क्रमांक 6 तक का होना पाया गया।
विवेक जयसवाल से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, रेग्यूलेटर, मोटर एवं इलेेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा आटो चालक से आटो जप्त करते हुये धारा 285, भादवि, 3, 7 ईसी एक्ट तथा 3/181, 5/180, 66/192क मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* उपेक्षा पूर्वक गैस रिफिलंग करते 1 आरोपी एवं रिफ्लिंग करवाते हुये आटो चालक को रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक स्वदेश गुप्ता, आरक्षक नरेन्द्र चौरिया, देशपाल सिंह, युवराज सिंह, मोनू करारे की सराहनीय भूमिका रही।