
ग्वालियर में एक महिला के शादी के बाद ससुराल में अरमानों को सुहागरात से पहले ही ऐसी ठेस पहुंची कि जिंदगी दोराहे पर आ गई। सुहागरात से पहले महिला ने पति को जेठानी के साथ गलत काम करते देखा। जब उसने अवैध संबंध का विरोध किया तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा। घटना शहर के डीडी नगर में साल 2018 की है।
घटना के बाद जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो उसकी मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। तीन साल तक महिला ने अपना घर बचाने का प्रयास किया, लेकिन पति की हरकतों में कोई परिवर्तन नहीं आया और उल्टे उससे दहेज की मांग की जाने लगी। जिस पर पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
रकुल प्रीत को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन:ED ने 19 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
चार साल पहले हुई थी शादी
शहर के मुरार निवासी 25 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि साल 2018 में उसकी शादी डीडी नगर में हुई थी। शादी में ससुरालवालों द्वारा की गई मांग को उसके परिजन ने पूरा किया। शादी तय होने के बाद उसके कई अरमान थे कि वह नए घर और नए हमसफर के साथ एक अलग दुनिया बसाएगी। लेकिन शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो अगले ही दिन उसने पति को सुहागरात से पहले भाभी के साथ गलत संबंध बनाते पकड़ा था। पति की हरकत से उसके पैरों तले जमीन निकल गई और जब उसने विरोध किया तो पति व भाभी ने उससे मारपीट की। नई शादी होने के कारण वह शांत रही और मायके आने के बाद परिजन से शिकायत की तो परिजन ने समाज के लोगों को जोड़कर पंचायत बुलाई तो उसमें आश्वासन मिला कि अब इस तरह की हरकत नहीं होगी और कुछ दिन सब ठीक चलने के बाद पति फिर से भाभी के साथ संबंध बनाने लगा और जब वह विरोध करती तो उसकी मारपीट की जाने लगी। इससे आहत होकर वह मायके पहुंची और काफी समय तक मायके रही। इसके बाद पति उसे आश्वासन देकर वापस ले गया और फिर से पुरानी हरकतें करने लगे।
रकुल प्रीत को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन:ED ने 19 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
महिला थाना में नहीं हुई सुनवाई
– ससुराल से आने के बाद महिला ने महाराजपुरा थाना व महिला थाने में मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब तो उसके अन्य ससुराल वाले भी दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करने लगे हैं। इस दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। पर इसके बाद भी पति व ससुरालीजन का व्यवहार नहीं बदला।
खुलेआम करने लगे गलत काम
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अब तो वह इतने गिर गए हैं कि उसके कमरे में उसके सामने ही गलत काम करते थे और जब उसने विरोध किया तो उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह काफी आहत हुई है और उसे लगता है कि अब उसके रिश्ते को बचाने की सारी आस खत्म हो गई हैं।
पुलिस का कहना
– महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।





Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



