Breaking News

किसानों को बड़ी सौगात: पीएम फसल बीमा योजना की पहली किस्त में 3200 करोड़ रुपये जारी

भोपाल
 सोमवार (11 अगस्त) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के 30 लाख किसानों के बैंक खातों में 3200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जा रहे है. यह पैसा DBT के माध्यम से सीधे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर होगा. राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के बैंक खातों में 32 सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
किसानों को फसल बीमा की सौगात

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो बयान जारी कर बताया कि "सोमवार (11 अगस्त) को प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लगभग 30 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ की राशि डाली जाएगी. ये फसल बीमा की पहली किस्त है, इसलिए जिन किसानों के खातों में आज पैसे नहीं आता है तो वह चिंता न करें. लगभग 8 हजार करोड़ की राशि उनके खातों में बाद में जारी की जाएगी."

See also  राहतगढ़ सिविल अस्पताल में शीघ्र होगी ब्लड स्टोरेज की सुविधा

        आज प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लगभग 30 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ₹3200 करोड़ की राशि डाली जानी है। ये पहली किस्त है, इसलिए जिन किसानों के खातों में आज पैसे नहीं आएंगे, वे चिंता न करें। लगभग ₹8 हजार करोड़ की राशि बाद में जारी की जाएगी।

एमपी के किसानों को मिलेगा 1156 करोड़

अधिकारिक बयान के मुताबिक, मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे. यह साल 2024-25 की बीमा राशि की पहली किस्त है. वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपए, राजस्थान के किसानों के खाते में 1121 करोड़ रुपए और अन्य राज्यों के किसानों के खातों में 773 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.

See also  सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम योगी ने फ्लैग पिन और स्मारिका का किया भव्य विमोचन

पीएम फसल बीमा योजना कैसे करें अप्लाई

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल सरल है. किसान घर बैठे ही पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं, साथ ही किसी साइबर कैफे पर जाकर भी फॉर्म भरवा सकते हैं.

फसल बीमा अप्लाई करने की अंतिम तारीख

सरकार ने खरीफ की फसल के लिए बीमा की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. जिन किसानों ने फसल के लिए अभी तक बीमा नहीं लिया है उनके लिए अंतिम मौका है. जो किसान कर्ज नहीं लिया है, उनके लिए बीमा की आखिरी तारीख 14 अगस्त तक है. वहीं, जिन किसानों ने कर्ज लिया है, वह 31 अगस्त 2025 तक बीमा करा सकते हैं.

भुगतान में देरी करने पर बीमा कंपनियों को लगेगा जुर्माना

See also  नगर की सड़कों से विकास को मिलेगी रफ्तार- आयुक्त भोंडवे

पीएम फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों या सरकार को क्लेम का पैसा निर्धारित समय के अनुसार किसानों को देना होता है. इसपर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "किसानों को बीमा का पैसा समय पर मिले, इसके लिए हमने तय किया है कि अगर बीमा कंपनी क्लेम के बाद निर्धारित समय-सीमा में पैसा जमा नहीं करती हैं, तो उसे 12% ब्याज देना पड़ेगा. जो सीधे किसानों के खाते में जाएगा.

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को सुरक्षा प्रदान करना है. प्राकृतिक आपदा, कीड़ों से फसलों को नुकसान होता है. इस योजना के तहत किसान फसलों का बीमा करवा लेते हैं, जिसके बाद उन्हें एक सुरक्षा दी जाती है. जिसके बाद फसल नुकसान होने की स्थिति में उन्हें फसल का उचित मुआवजा दिया जाता है. 

Author:

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights