
एमपी इंदौर नगर निगम जोन क्रमांक 16 में विनियमित दारोगा के पद पर पदस्थ शिवजीत शिंदे की दो दिन पहले सिटी बस की टक्कर से मौत हो गई थी। उस समय वे सड़क की सफाई करवा रहे थे। शनिवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव दारोगा के कुलकर्णी नगर स्थित घर पहुंचे और स्वजन से संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा महापौर ने दारोगा के पुत्र धीरज शिंदे को निगम की ओर से 1.25 लाख रुपये का चेक एवं मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिया।
महापौर भार्गव ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि नगर निगम इंदौर और मैं आप लोगों के साथ हैं। इस मौके पर महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, जीतू यादव, राजेश उदावत, अश्विनी शुक्ल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले एयरपोर्ट रोड पर पंचशील नगर के सामने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के दारोगा शिवजीत शिंदे कर्मचारियों से सफाई कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही सिटी बस ने उनको टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। एरोड्रम पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



