Mp Panna: भाजपा की महिला नेत्रियों के बीच कुर्सी को लेकर लड़ाई, एक ने दूसरी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

पन्ना जिले में दो महिला नेत्रियां मंच पर ही भिड़ गई। बैठने के लिए कुर्सी की लड़ाई इतनी बढ़ी कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी ने महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीलम चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। अब कांग्रेस इस मसले पर सवाल उठा रही है। वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है। पन्ना जिले में वॉलीबॉल नेशनल चैम्पियनशिप चल रही थी। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता और महिला नेत्रियां मंच पर मौजूद थी। इस बीच भाजपा की दो महिला नेत्रियों के बीच थप्पड़बाजी हो गई। यह घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो वायरल हो गया।
कांग्रेस की पन्ना जिलाध्यक्ष शारदा पाठक ने कहा कि मंच पर भाजपा नेताओं के सामने जिस तरह नेत्रियां आपस में लड़ रही हैं, यह दिखाता है कि बीजेपी के अंदर अंतर्कलह किस कदर चल रही है। यह बेहद शर्मनाक है। बताया जा रहा है कि यह मामला अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा के पास पहुंच गया है। वह ही कुछ फैसला ले सकते हैं।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



