Shramveerbharat news
अलर्ट रहे मासूम से हैवानियत: प्राइवेट पार्ट पर बांध दिया नायलॉन का धागा, सीनियर छात्रों ने आठ साल के छात्र को किया जख्मी
स्कूल के कुछ सीनियर छात्रों ने आठ साल के मासूम छात्र के प्राइवेट पार्ट पर नायलॉन का धागा बांध दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। परिजनों को इस घटना की जानकरी तब हुई जब वे बच्चे को नहलाने के लिए ले गए।

दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में आठ साल के मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के कुछ सीनियर छात्रों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर नायलॉन का धागा बांध दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों को इस घटना की जानकरी तब हुई जब वे बच्चे को नहलाने के लिए ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, किदवई नगर स्थित स्कूल में कुछ छात्रों ने मिलकर दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के प्राइवेट को नायलॉन के धागे से बांध दिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह बच्चे को स्कूल लेकर गए लेकिन वह किसी आरोपी को पहचान नहीं पाया। पुलिस एक बार फिर बच्चे को स्कूल लेकर जाएगी ताकि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
जाने क्या रेड वाइन पीना वाकई स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, यहां पढ़ें पूरा सच





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



