भरभराकर गिरा खेत में बना मकान, मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के 5 लोगों को चरगवां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर निकालते हुये बचाई जान*
तत्काल डायल 100 वाहन से घायलों को उपचार हेतु ले जाया गया अस्पताल*
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur

Jabalpur थाना चरगवां के ग्राम बढैयाखेड़ा के बाहर खेत में मकान बनाकर रह रहे टेक सिंह पटेल परिवार के साथ घर में सो रहा था। तेज बारिश के समय रात लगभग 2 बजे मकान अचानक से भरभरा कर परिजनों के ऊपर गिर गया। हादसे में टेक सिंह व उसकी पत्नी भूरी बाई एवं बेटी मोहिनी व काजल सहित छोटा बेटा दुर्गेश मलबे दब गए थे।
मकान गिरने एवं मलबे के नीचे दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रह रहे एक परिवार की नींद खुल गई जिन्होने मौके पर पहुंचकर चरगवां पुलिस सहित डायल-100 में कॉल कर सहायता मांगी। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चरगवां श्री विनोद पाठक हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे, चरगवां पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर बड़ी मशक्कत के बाद टेक सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष, पत्नी श्रीमति भूरी बाई उम्र 40 वर्ष,ं बेटी श्रीमति मोहिनी उम्र 19 वर्ष व कु. काजल उम्र 14 वर्ष एवं बेटा दुर्गेश सिंह उम्र 11 वर्ष को बहार निकाला, एवं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में अधिक घायल टेक सिंह पटेल एवं काजल इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जया गया जहॉ उपचार बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया, टेक सिंह उपचार हेतु भर्ती है।
तत्काल मौेके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने में थाना प्रभारी चरगवां श्री विनोद पाठक, सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, प्रधान आरक्षक दिनेश मेहरा, आरक्षक सौरभ, सीताराम , अंकित की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा थाना चरगवॉ की टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



