जबलपुर कलेक्टर के निर्देश के बाद घटे दूध के दाम:शहर में आज से 66 रूपए की जगह 63 रूपए लीटर में बिकेगा दूध

जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश के बाद डेयरी संचालकों ने दूध के दाम 3 रूपए घटा दिए हैं। शहर में अब 66 रुपए की जगह 63 रूपए लीटर दूध बिकेगा। डेयरी संघ के अध्यक्ष नरेश भांबरी के मुताबिक पशुआहार, भूसा व अन्य वस्तुओं के दामों में विगत दिनों वृद्धि हुई है। बावजूद इसके अब दूध के दामों को तीन रुपए कम किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने डेयरी संचालकों से कहा कि इस बात का ध्यान भी रखा जाए कि दूध में क्वालिटी हो। साथ ही जनता की सेहत से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना किया जाए।
डेयरी मानकों को शत-प्रतिशत पूरा करने के साथ ही लोकहित में दूध की गुणवत्ता और दूध में किसी भी प्रकार के मिलावट न करने को लेकर भी कलेक्टर ने डेयरी संचालकों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सख्त लहजे में डेयरी संचालकों से कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कलेक्टर ने दुग्ध डेयरी की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी है। जिसके बाद डेयरी संघ ने लिखित आश्वासन भी दिया है।