जबलपुर शोभापुर रेलवे ट्रैक में मिली युवक की लाश:जेब से मिली अस्पताल की OPD पर्ची, बाएं हाथ पर लिखा है- नेहा

जबलपुर के रांझी क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर अंडर ब्रिज के नीचे युवक की लाश मिली। घटना देर रात की है। ट्रैकमैन ने पुलिस को सूचना दी की, ब्रिज के नीचे कोई ट्रेन से कट गया है। मौके पर रांझी पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त की।
मृतक की उम्र 28 साल के करीब है। उसने लाल रंग की शर्ट और नीले रंग का लोवर पहना हुआ था। दाहिने हाथ में रक्षासूत्र और बाएं में अंग्रेजी के शब्दों में नेहा लिखा हुआ है। उसकी जेब से शासकीय अस्पताल रांझी की ओपीडी पर्ची भी मिली है, जिसमें आशीष नाम दर्ज है। रांझी पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है
See also 80 वर्षिय गुमशुदा श्रीमति गीता बाई कुशवाहा की तलाश By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 13, agust 22
Powered by Inline Related Posts