खड़े ट्रक से कटेनर टकराया, कन्टेनर मे लगी आग, 1 घायल, 1 की अकाल मृत्यु

थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनांक 26-9-22 केा ग्राम निगरी के पास एक्सीडेण्ट होने सूचना पर हमराह स्टाफ के पहुंचा, मोहम्म्द सादाब उम्र 22 वर्ष निवासी भिडिलिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बास बरेली उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह वसना कम्पनी का कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एबी 7488 का चालक है दिनंाक 24-9-22 को अपने चचेरे छोटे भाई मोहम्मद अरमान उम्र 20 वर्ष निवासी भिडिलिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बास बरेली उत्तरप्रदेश के साथ कन्टेनर से उड़ीसा से मसाला लोड करके पटना बिहार जा रहा था रास्ते में आज सुवह लगभग 4 बजे जेैसे ही उसका कन्टेनर बरगी के थोड़ा आगे नेशनल हाईवे पर ग्राम निगरी के पास पहुंचा तभी खडे ट्रक क्रमंाक एमपी 20 एचबी 8833 से कन्टेनर टकरा गया जिससे ं आग लग गयी तथा कन्टेनर के केबिन में उसका छोटा भाई मोहम्मद अरमान फस गया जिससे मौेके पर ही भाई मोह. अरमान की मृत्यु हो गयी है । पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
Must read 👉200 करोड़ की ठगी मामले में जैकलीन को राहत
Must read 👉बांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर ले जा रही नाव पलटी