
प्रदेश में कोरोना वायरस के बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगाने का कार्य अभियान के तौर पर किया जा रहा है। टीके की पहली और दूसरी डोज के बाद प्रिकाशन डोज भी लगाई जा रही है। अब तक प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख 33 हजार 846 प्रिकॉशन डोज पात्र नागरिकों को लगाई जा चुकी है।
डायरेक्टर एन.एच.एम (टीकाकरण) डाँ. संतोष शुक्ला ने बताया कि बुधवार को शाम 7 बजे तक कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान में 8 लाख 61 हजार 568 कोविड टीका के डोज लगाये गये। अब तक कोविड-19 टीका की 6 करोड़ 7 लाख 26 हजार 413 पहली डोज और 5 करोड़ 91 लाख 24 हजार 71 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में कुल 13 करोड़ 29 लाख 84 हजार 330 कोरोना टीके की डोज लगाई गई हैं।
See also सतर्क रहे !जबलपुर में ममरे भाई ने किया दुष्कर्म:बहन ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, सॉरी मम्मी-पापा, मैं अब जीना नहीं चाहती... मेरे साथ लगातार बलात्कार हुआ है...
Powered by Inline Related Posts
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



