Breaking News

अब सभी को लगेगा करेंट 200 यूनिट बिजली जलाने पर 22 रुपए ज्यादा लगेंगे:MP में बिजली फिर महंगी; कोयला ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए

अब सभी को लगेगा करेंट 200 यूनिट बिजली जलाने पर 22 रुपए ज्यादा लगेंगे:MP में बिजली फिर महंगी; कोयला ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए

यदि आपके यहां 200 यूनिट तक बिजली खपत होती है, तो अक्टूबर महीने से 22 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नवरात्र में महंगी बिजली का झटका लगा है। दरअसल, FCA (फ्यूल काॅस्ट एडजस्टमेंट) में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10 पैसे की बजाय 20 पैसे FCA देना होगा। बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। हालांकि 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों फिलहाल 100 रुपए ही देने होंगे। क्योंकि इसकी भरपाई सरकार बिजली कंपनियों को सब्सिडी देकर करती है।

See also  मारुति वेन में भरी जा रही थी घरेलू गैस:लग गई भीषण आग, थाने से 50 मीटर दूरी पर हो रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार

पावर मैनेजमेंट कंपनी की प्रभारी CGM शैलेंद्र सक्सेना के मुताबिक हर तीन महीने में बिजली कंपनियां फ्यूल काॅस्ट का निर्धारण नियामक आयोग से कराती हैं। बिजली बनाने में कोयला परिवहन और फ्यूल की कीमतों के आधार पर FCA की दर निर्धारित होती है। कंपनियां बिजली दरों के अलावा उपभोक्ताओं से FCA चार्ज भी वसूलती हैं।

एक साल में बढ़े 37 पैसे प्रति यूनिट

बिजली कंपनियों ने एक साल में FCA में 37 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। साल भर पहले कंपनियां माइनस 17 पैसे फ्यूल काॅस्ट वसूल रही थीं। अब ये 20 पैसे प्रति यूनिट है। रिटायर्ड मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बिजली कंपनी ने बिना सूचना के फ्यूल चार्ज बढ़ा दिए हैं। ये एक तरह से उपभोक्ताओं से धोखा है। बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं पर भार लाद रही हैं।

See also  नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी दोनों भाई गिरफ्तार, 895 नग नशीले इंजैक्शन एवं एक्सिस स्कूटी जप्त

इससे पहले अप्रैल और जुलाई में बढ़ाया था चार्ज

बिजली कंपनियों ने इसी साल अप्रैल में भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी। बिजली की कीमतों में औसतन 2.64 % की बढ़ोतरी की गई थी। इसमें घरेलू बिजली की दरों में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अप्रैल में एफसीए चार्ज बढ़ाया था। तब 6 पैसे प्रति यूनिट चार्ज लगाया गया था। इसे दूसरे तिमाही में बढ़ाकर 10 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया। अब तीसरे तिमाही में 10 पैसे बढ़ोतरी करते हुए इसे 20 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।

 

क्या होता है FCA

FCA (फ्यूल काॅस्ट एडजस्टमेंट) यानि ईंधन लागत समायोजन वह राशि है जो बिजली कंपनी ईंधन या कोयले की अलग-अलग कीमत के आधार पर बिल में लागू होने वाली अतिरिक्त राशि होती है। कोयला या ईंधन की कीमत मांग और आपूर्ति के आधार पर हर महीने बदलती है। इसके चलते बिजली उत्पादन की लागत भी बदल जाती है। बिजली उत्पादन कंपनियां इसकी वसूली बिजली वितरण कंपनियों से करती हैं। वितरण कंपनियां ये चार्ज उपभोक्ता पर लगाती हैं। टैरिफ साल में एक बार तय होता है। वहीं, FCA त्रैमासिक (तीन महीने) पर निर्धारित होता है

See also  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के निर्देश 105 लीटर कच्ची, तथा 182 पाव देशी/अंग्रेजी शराब एवं 41 नशीले इंजैक्शन किये गये जप्त की गयी तथा 525 लीटर लाहन एवं भट्टियों को किया गया नष्ट

Must read 👉आरोपी TI की कहानी…जिसके केस की सुनवाई में हुआ बवाल:जबलपुर में लेडी कॉन्स्टेबल ने लगाया रेप का आरोप; विवाद के बाद वकील ने दी जान

Must read 👉दैनिक राशिफल आज का राशिफल शुभ राशिफल 2/10/2022 जबलपुर एमपी

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights