आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने वाले बुलेरो वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 4 डीजे बाक्स, एम्पलीफायर, जनरेटर एवं बुलेरो वाहन जप्त
By manu Mishra 30,June 2022
थाना प्रभारी चरगवाॅ विनोद पाठक ने बताया कि आज दिनाॅक 29-6-2022 को सूचना मिली कि ग्राम कुलौन में एक व्यक्ति अपने बुलेरो वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे सार्वजनिक स्थान में बजा रहा है। सूचना पर ग्राम कुलौन मे दबिश दी जहाॅ आम रोड पर एक व्यक्ति बुलेरो वाहन मे तेज आवाज मे डीजे बजा रहा था, वाहन चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोमनाथ पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी हिरावनी थाना धनौरा जिला सविनी हाल निवासी ग्राम कुलोन चरगवाॅ बताया । वाहन चालक द्वारा यह जानते हुये कि 28-6-2022 के दोपहर 3 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है, बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाया जाना पाये जाने पर बुलेरो वाहन क्रमंाक एमपी 20 जी बी 2384 एवं वाहन मे लोड 4 डीजे साउड बाक्स 150-150 वाट के, जनरेटर 5 हार्स पावर का, 1 एम्प्लीफायर ,तथा बुलेरो वाहन जप्त करते हुये बुलेरो वाहन चालक के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।