Breaking News

मुख्यमंत्री चौहान ने बाल आयोग पदाधिकारियों और समाजसेवियों के साथ किया पौध-रोपण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में आँवला, नीम और गुलमोहर के पौधे लगाए। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। यूथ फॉर यू फाउंडेशन, भोपाल के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधे लगाए।

पौध-रोपण में आयोग के अध्यक्ष दविंद्र मोरे के साथ सदस्य राजाराम शिवहरे, निशा सक्सेना, ओमकार सिंह, सुसोनम, डॉ. निवेदिता शर्मा, सुमेघा पंवार और अनुराग पाण्डे ने भी पौधे लगाए। सूरज घोंसले, सोनी घोंसले और राकेश मालवीय भी वृक्षारोपण के अवसर पर उपस्थित थे। अन्य सदस्यों में सर्वपुंजालाल, अनिल, रामकुंवर वर्मा, विष्णु वर्मा, धर्मेन्द्र जाट, लोकेश वर्मा, राहुल, मनोज, मिथलेश, विराट, प्रियांशु, मान सिंह, कांतिलाल, राजू, पिंटू मीणा, आकाश मीणा, विनोद पाटीदार, विनय जाट, राजेन्द्र पाटीदार, उज्जवल, लखन पटेल, सुपुष्पा वर्मा, सुज्योति, सुममता, एवं अन्य ने पौध-रोपण में भागीदारी की।

See also  क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरिये गिरफ्तार, 1 की तलाश, नगदी 1 हजार 50 रूपये, 7 मोबाईल, लैपटाप, बिना नम्बर की एक्सिस जप्त

फाउंडेशन, के सदस्य सर्वउज्जवल शर्मा, प्रवीण धाकड़, केशव राणा और अथर्व भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए आँवला को आयुर्वेद में अमृतफल या धात्रीफल कहा गया है। इसका नियमित सेवन शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिएन्ट्स होते हैं। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण देते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।

must read 👉 दुर्गा पूजा में जा रहीं महिलाओं पर ज्वलनशील स्प्रे किया:मां-बेटी झुलसीं; जबलपुर में पुलिस ने 6 सस्पेक्टेड को उठाया

See also  आधुनिक चिकित्सा उपकरण और उपचार व्यवस्था से लैस हुई प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाएँ

Must read 👉अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार में 156 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये की अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही स्विफ्ट कार सहित जप्त

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights