Breaking News

Nasha Mukti Abhiyan पर CM शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, हुक्का बार और लाउंज पूरी तरह से हुए बंद

भोपाल
CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद 8 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान (Nasha Mukti Abhiyan) के अंतर्गत पुलिस विभाग (Police Department) की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxsena) ने जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 189 प्रकरण दर्ज करने के साथ 334.24 मादक पदार्थ जब्त किए गए। अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 2586 आरोपितों के विरुद्ध 2589 प्रकरण दर्ज करने के साथ 16603.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

See also  रिक्शे वाला जो गरीब लड़कियों की लुटेरी गैंग बनाता:लुटेरी गैंग के आठ में से दो मेंबर पकड़ाए, छह अब भी फरार

मान्नीय मुख्यमंत्री निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 47 आरोपी गिरफ्तार

सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक में कहा कि हम लोगों ने ड्रग्स और बाकी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया और महाअभियान शुरू किया है। हमारे जिलों के सभी साथियों को मैं, बधाई देता हूं कई जगह बहुत प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ हुई है।

Must read 👉थाना गढा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 36 घंटे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी के अंदर गिरफ्तार*

डीजीपी ने बैठक में कहा कि आपने जैसा कि निर्देश दिए थे नशा मुक्त कार्रवाई के लिए दोपहर के बाद से ही कार्रवाई शुरू हो गई थी, सभी जिलों ने कार्रवाई की, यह कार्रवाई कल भी जारी रही। हुक्का बार को लेकर जो आपकी चिंता थी हुक्का बार और लाउंज पूरी तरह से बंद हो गए हैं।

See also  मध्यप्रदेश में रेपिस्टों को आजीवन कारावास में बिलकुल छूट नहीं:मरते दम तक जेल में रहना होगा; गैंगरेप और नरसंहार व राष्ट्रद्रोह दोषियों पर भी लागू होगा यही नियम

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा में एक दो जगह शिकायत थी, सभी जगह कार्रवाई करते हुए हुक्का बार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं निर्विघ्न सारे त्योहार संपन्न हुए हैं, आपने बहुत कर्तव्यनिष्ठा, सूझबूझ और समझदारी से काम संपन्न किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights