Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

श्री नागेश्वर दुर्गा उत्सव समिति ने किया बुजुर्गों एवं माताओं का सम्मान

सिवनी
विगत 21 वर्षों से लगातार श्री नागेश्वर दुर्गा उत्सव समिति शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में यह आयोजन करती आ रही है इस आयोजन में वृद्धजनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा जाता है जो छिंदवाड़ा रोड महाराजा ट्रांसपोर्ट चंदन टेंट हाउस के सामने इसका आयोजन किया जाता है साथ ही इसी दिन देवी जागरण का भी आयोजन होता है इस कार्यक्रम में चंदन सिंह खताबिया पार्षद (सभापति )किदवई वार्ड सिवनी द्वारा बुजुर्ग माता-पिता के पैर धोकर एवं तिलक लगाकर बुजुर्गों को श्रीफल सौल एवं माताओं को साड़ी के रूप में सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं साथ ही समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे कार्यक्रम हर वर्ष सफल रहता है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सफीक खान तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा बघेल संतोष पंजवानी प्रशांत तिवारी भुनेश्वर शुक्ला अवधेश बघेल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ सम्मान समारोह के इस शुभ अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात कार्यक्रम के बाद शहर की सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिमाओं को फील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें   1 माँ शक्ति दुर्गा पूजा उत्साव समिति 2 श्री विश्वकर्मा मंदिर चोक दुर्गा पूजा उत्सव समिति 3 शुक्रवारी दुर्गा पूजा उत्सव समिति को सम्मानित किया गया साथी देवी जागरण और कार्यक्रम के बाद शांतिपूर्वक कार्यक्रम सफल रहा।

See also  MP में 24 हजार शिक्षकों को मनचाहे ट्रांसफर

नगर पालिका अध्यक्ष ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया
वही कार्यक्रम के दौरान इस कार्यक्रम में ऐसा नजारा देखने को मिला जो पूरे शहर में जन चर्चा का विषय बना हुआ है जब कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सफीक खान द्वारा मंच के सामने आकर तलवारबाजी का हुनर दिखाया तो कार्यक्रम को देखने आए सैकड़ों लोगों ने इसकी सहराना कि जो नगर के लिए जन चर्चा का विषय बना हुआ है वही नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने चंदन सिंह खताबिया सहित समिति के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए सभी ने धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही उन्होंने अपने आपको द्वारा महसूस किया कि ऐसे कार्यक्रम सिवनी में देखने और सुनने को आज ही मिलते हैं साथ ही ऐसे कार्यक्रम मैं हमें इस काबिल समझा कि हम वृद्ध जनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जनों का साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड के लिए 3 गार्डन के लिए भी मंच के माध्यम से वार्ड वासियों के लिए घोषणा की जिससे बच्चों को और बुजुर्गों को घूमने और टहलने के लिए काम आएगा

मनु मिश्रा 2
See also  रिश्वत खोर महिला अधिकारी 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार:जिला लेखा प्रबंधक ने ट्रैवल्स संचालक से 13 लाख का बिल पास करवाने मांगी थी रिश्वत
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights