Breaking News

मप्र पर्यटन कराएगा नर्मदा परिक्रमा:जबलपुर से आज होगी शुरूआत

मप्र पर्यटन विभाग द्वारा आध्यात्म पर्यटन के तहत नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत जबलपुर से की जा रही है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली मां नर्मदा नदी की परिक्रमा सर्वसुविधायुक्त वाहनों से होगी। 14 दिन और 15 रात के इस टूर पैकेज की सुविधा जबलपुर, इंदौर और भोपाल से ली जा सकती है।

Allu Arjun और Neeraj Chopra ने एक दूसरे के सिग्नेच स्टेप को किया कॉपी

मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि सुसज्जित वाहनों से नर्मदा परिक्रमा सुविधा का आगाज आज से एमपीटी कलचुरी रेसीडेंसी, जबलपुर में संतजनों एवं जनप्रतिनिधियों की विशिष्ठ उपस्थिति में किया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक एम. विश्वनाथन ने बताया जो श्रद्धालु यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। वे बुकिंग एवं परिक्रमा के संबंध में जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से हासिल कर सकते हैं।

See also  जबलपुर वार्ड 72- सफाई व्यवस्था के हाल बेहाल, संक्रामक बीमारियों का खतरा

सरपंच-सचिव के खिलाफ होगी एफआईआर:निर्माण कार्य में 5 लाख 70 हजार रुपए की अनियमितता, जिला पंचायत सीईओ ने किया सचिव को निलंबित

मप्र पर्यटन के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मार्केटिंग कार्यालयों से भी बुकिंग की जा सकेगी। नर्मदा परिक्रमा अंतर्गत जबलपुर से यात्रा प्रारंभ होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, हांडिया, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बडोदरा, झाबुआ, महेश्वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में यात्रा का समापन होगा।

इसी प्रकार इंदौर व भोपाल से यात्रा प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, ओंकारेश्वर होते हुए यात्रा इंदौर व भोपाल में समापन होगा।

मनु मिश्रा 2
See also  MP news Jabalpur पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की 5 स्थानों पर दबिश, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 5 गिरफ्तार, 219 पाव अंग्रेजी/देशी शराब कीमती 15 हजार रूपये की जप्त By manu Mishra 3August2022
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights