Breaking News

पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्‍त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्‍त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

जिला सागर पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्‍त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
सागर लोकायुक्त की टीम ने भू ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई सागर जिले के परसोरिया सर्किल में की। पुलिस ने पटवारी को जैसे ही रिश्वत लेते हुए पकड़ा, तो वह रोने लगा।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में हेैल्मट धारण नहीं करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु पैट्रोपपंप संचालकों की ली गयी बैठक हेल्मेट नही तो पेट्रोल नही

जानकारी के अनुसार परसोरिया निवासी सोनू अहिरवार ने अपने सवा एकड़ खेत की भू-ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी सौरभ जैन के पास आवेदन दिया था। भू-ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी सौरभ जैन सोनू से दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में वह सात हजार रुपये लेने को राजी हो गया। पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सोनू ने करीब 10 दिन पहले सागर लोकायुक्त कार्यालय में की। इसके बाद मंगलवार की दोपहर योजना अनुसार जैसे ही सोनू ने परसोरिया के पटवारी कार्यालय में सौरभ जैन को रिश्वत दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने के बाद पटवारी जोर-जोर से रोने लगा। पटवारी ने रोते हुए लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़े को उसने बताया कि वह रिश्वत नहीं ले रहा था। उसे जबरन फंसाया गया है। लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

See also  Mp news सागर आ रहा 1.32 करोड़ का गांजा पकड़ाया:ओडिशा से दो गाड़ियों में आ रहा था 883 किलो गांजा, NCB इंदौर टीम ने सीहोर में पकड़ा By manu Mishra July 30, 2022

Must read 👉गिनती आज- कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार के वफादार मल्लिकार्जुन खड़गे रेस में आगे

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights