Breaking News

कपड़े की दुकान में लगी आग:जबलपुर में करमचंद चौक पर हादसा, लाखों का सामान खाक

कपड़े की दुकान में लगी आग:जबलपुर में करमचंद चौक पर हादसा, लाखों का सामान खाक

जबलपुर के सबसे व्यस्ततम इलाका करमचंद चौक स्थित कपड़े की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग तलघर वाला शॉप में लगी। सूचना के बाद मौके पर तकरीबन 10 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

Must read 👉भारत के तीन अरबपतियों ने जीवन भर में जितना कमाया, जुकरबर्ग ने उससे अधिक 10 महीने में गंवाया

जानकारी के मुताबिक तलघर वाला शॉप लड्डू जैन की बताई जा रही है। लड्‌डू जैन कपड़े के थोक व्यापारी हैँ। उनकी तीन मंजिला दुकान में आग लगी है। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में फायर ब्रिगेड को भी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 10 दमकल वाहन 1 घंटे तक लगातार आग बुझाते रहे, तब जाकर काबू पाया गया।

See also  एक जिला एक उत्पाद दिवस:जागरूकता के लिए निकली वाहन रैली, मटर उत्पादक किसानों की कार्यशाला भी आयोजित

करमचंद चौक सबसे व्यस्ततम इलाका है। मौके पर दुकान मालिक लड्डू जैन और परिवार भी पहुंच गया। आगजनी के कारण कितने का नुकसान हुआ है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights