Breaking News

ज्योतिष के अनुसार जानें,किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर

 

ज्योतिष के अनुसार जानें,किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर

ज्योतिष के अनुसार जानें,

ज्ज्योतिष के अनुसार जानें,किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर

 

 

ज्योतिष के अनुसार हर अक्षर का एक मतलब होता है. चाहे व्यक्ति का नाम हो या कम्पनी का, इसका संबंध लोगों की राशियों से होता है. इससे लोगों का जीवन प्रभावित होता है. आइए जानते हैं कौन सा अक्षर आपके लिए शुभ है.

मेष राशि-

इस राशि के लिए मुख्य रूप से तीन अक्षर बड़े महत्वपूर्ण होते. हैं – म, भ, और न

इनको विवाह तथा संबंधों के मामले में ‘प’ और ‘ख’ अक्षरों के प्रयोग से बचना चाहिए.

शीघ्र सफलता और धन लाभ के लिए ‘म’ या इससे शुरू होने वाले नाम शुभ होंगे.

वृष राशि-

इस राशि के लिए तीन अक्षर शुभ होते. हैं – ‘प’, ‘ग’ और य

इनको ‘अ’ ‘व’और ‘र’ अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता.

वैवाहिक जीवन और करियर में सफलता के लिए ‘ग’ अक्षर सबसे उत्तम होता है.

मिथुन राशि-

इस राशि के लिए मुख्य रूप से दो अक्षर शुभ होते. हैं – ‘र’ और ‘श’

इनको ‘क’ और ‘च’ अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता.

जीवन में सफलता के लिए इनको ‘स’ या ‘श’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कर्क राशि-

इस राशि के लिए चार अक्षर महत्वपूर्ण होते. हैं – ‘न’, ‘श’,’म’ और ‘द’

इनको ‘अ’ और ‘प’ अक्षर लाभ नहीं दे सकते.

जीवन में सफलता के लिए ‘श’ या ‘द’ अक्षर का चुनाव करना चाहिए.

सिंह राशि-

इस राशि के लिए ‘भ’ ,’य’,’ल’ और ‘अ’ अक्षर शुभ होते हैं

See also  शुक्रवार के दिन करें ये 5 खास उपाय, धन धान्य की होगी बढ़ोत्तरी

इनके लिए ‘ह’ और ‘र’ अक्षर शुभ नहीं होता.

अच्छे स्वास्थ्य और स्थाई जीवन के लिए इनको ‘अ’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कन्या राशि-

इस राशि के लिए ‘ग’ ,’ओ’और ‘र’ अक्षर शुभ होता है.

इनके लिए ‘स’ और ‘त’ अक्षर कभी शुभ नहीं होते.

इनको धन लाभ और खुशियों के लिए हमेशा ‘र’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

तुला राशि-

इस राशि के लिए ‘श’ ,’स’,’क’ और ‘घ’ अक्षर शुभ माने जाते हैं.

इनके लिए ‘च’,’म’ और ‘न’ अक्षर कभी भी शुभ नहीं होते.

इनको मन और रिश्तों को मजबूत रखने के लिए तथा सफलता के लिए ‘स’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

वृश्चिक राशि-

इनके लिए ‘अ’ ,’न’, और ‘द’ अक्षर शुभ होता है.

इनके लिए ‘प’ ,’र’ और ‘क’ अक्षर समस्या का कारण बनता है.

इनको बार-बार के उतार चढ़ाव से बचने के लिए ‘अ’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

धनु राशि-

इनके लिए ‘श’, ‘म’,’ह’ और ‘अ’ अक्षर शुभ होता है.

इनके लिए ‘व’ और ‘क’ अक्षर कभी शुभ नहीं हो सकता.

इनको शांतिपूर्ण जीवन और उन्नति के लिए ‘अ’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

मकर राशि –

इनके लिए ‘व’, ‘ल’ ‘ज’और ‘ख’ अक्षर शुभ होगा.

इनको हमेशा ‘द’,’ह’ और’म’ अक्षर से नुकसान होगा, इनसे बचना चाहिए.

इनको जीवन में सफलता के लिए ‘व’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कुम्भ राशि-

इनके लिए ‘क’,’श’,’अ’ और ‘र’ अक्षर शुभ होता है.

इनको हमेशा ‘ह’,’प’ और ‘ड’ अक्षर से दूर रहना चाहिए.

इनके लिए सर्वोत्तम अक्षर ‘अ’ होता है, जो इनको जीवन में उचाईयों तक ले जाता है.

See also  दैनिक पंचांग जाने कोन से शुभ मुहूर्त 08 - Dec - 2022Jabalpur, India

मीन राशि-

इनके लिए ‘ह’, ‘न’ और ‘य’ अक्षर शुभ होते हैं.

इनको ‘ट’,’म’ और ‘र’ अक्षर शुभ परिणाम नहीं देते.

इनको जीवन में हर प्रकार की उन्नति के लिए ‘न’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 

क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस कीसंयुक्तकार्यवाही,  4 सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त

थाना पाटन अंतर्गत  दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

 

 जेबकटी कर जेब से 45 हजार रूपये चुराने वाला आटो चालक गिरफ्तार, चुराये हुये रूपयों में से नगद 25 हजार रूपये जप्त

 

 

दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 30 सितंबर 2021

मझोली पुलिस ने 10 हजार 300 रूपये के नकली नोट सहित आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,120 लीPermalink

https://shramveerbharat.com/2021/09/10-300.htmlटर शराब जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया  शेखर सोनकर सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 29 सितंबर 2021

 

 थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त

जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने  पर रेड

 

टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित

दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021

 

See also  आज का राशिफल दैनिक राशिफल 12 नवंबर 2022

 

कर्ज चुकाने हेतु हवाई फायर कर मोबाइल पर धमकाते हुये 20 लाख रूपये की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार रूपये एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाहीनकली पान मसाला राजश्री व विमल गुटका बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में

दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 27 सितंबर 2021

इस प्रकार घर पर ही करें तर्पण,मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

क्राईम ब्रांच तथा थानाविजयनगरबेलबागपुलिस  कीसंयुक्तकार्यवाहीराशनकीकालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये

दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 25सितंबर2021 जबलपुर, भारत

थानागोहलपुरपुलिस ने वर्ष 2009में दमोहनाका क्षेत्र से गुमी 16 वर्षिय गुमशुदा को तलाश कर 12 वर्ष बाद भोपाल से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त

OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति

शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल

विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत

दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021

 

सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के सा

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights