36⁵
प्लॉट के नाम पर 6वीं बटालियन के कर्मियों से धोखाधड़ी:जबलपुर में 12 साल से कर रहे गुमराह; पति-पत्नी समेत तीन पर FIR
6वीं बटालियन में पदस्थ कर्मियों को रांझी में प्लाट देने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 6वीं बटालियन में पदस्थ विनोद सिंह नेगी, सुनीता सजवाण, विनोद सिंह ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी कि धीरज सिंह उसकी पत्नी उमा सिंह और उमेश सिंह राजपूत ने करीब 12 साल पहले रांझी में प्लाट देने के लिए कहा और रुपए लिए ले लिए। वे तभी से गुमराह कर रहे हैं।
पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मामले की जांच के लिए रांझी टीआई को सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि नानक नगर मानेगांव निवासी उमेश सिंह, उमा सिंह और धीरज सिंह के तीन प्लाट थे, जो 1670, 1605 और 1846 वर्गफीट के हैं, जिसकी रजिस्ट्री 2011 में हुई है। आरोपियों ने उन प्लाटों में नाली, सड़क और एंट्री गेट साई धाम कॉलोनी बनाकर देने के लिए प्लाट के ऊपर से बिजली तार हटाने का वादा किया था, लेकिन वहां पहले से ही प्रेमबाई कोरी रह रही है। आरोपियों ने लाभ के लिए धोखाधड़ी की।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



