Breaking News

पन्ना आईं पूर्व CM उमा भारती पवई विधायक के बेटे को दी श्रद्धांजलि

पन्ना आईं पूर्व CM उमा भारती पवई विधायक के बेटे को दी श्रद्धांजलि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार देर शाम अल्पप्रवास पर पन्ना पहुंची। वे सबसे पहले पवई विधायक प्रहलाद लोधी के घर गईं, यहां उन्होंने उनके दिवंगत बेटे की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को इस दुख की खड़ी में सांत्वना दी।

पन्ना आईं पूर्व CM उमा भारती पवई विधायक के बेटे को दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार देर शाम अल्पप्रवास पर पन्ना पहुंची। वे सबसे पहले पवई विधायक प्रहलाद लोधी के घर गईं, यहां उन्होंने उनके दिवंगत बेटे की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को इस दुख की खड़ी में सांत्वना दी।

मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक दिवसीय पन्ना का दौरा प्रस्तावित था। लेकिन बाद में यह दौरा अल्पप्रवास में बदल गया। वह पवई विधायक के घर से ही वापस छतरपुर के लिए रवाना हो गईं। पन्ना के रैया सांटा भाजपा पवई के विधायक प्रहलाद लोधी के घर पहुंचकर उन्होंने उनके दिवंगत बेटे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। विधायक लोधी सहित उनके पूरे परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना दी। काफी देर तक उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की।

See also  कुल्हाडी से हमला कर पत्नि की हत्या, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में By manu Mishra 9,8,2022

Must read 👉कुछ लड़के हिला रहे थे पुल, स्टाफ को बताया लेकिन वो टिकट बेचते रहे; घटनास्थल पर मौजूद शख्स का दावा

बीते महीने विधायक के बेटे का भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिससे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने घर आकर उन्हें सांत्वना दी थी। अब उमा भारती ने भी उनके बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights