Breaking News

जबलपुर में सड़क बनाने की इतनी जल्दी की ट्रक के बगल से निकाल दी नई सड़क

जबलपुर में सड़क बनाने की इतनी जल्दी की ट्रक के बगल से निकाल दी नई सड़क

जबलपुर के दीवान आधार सिंह वार्ड मे इंजीनियर और ठेकेदार ने मिलकर पेट्रोल पंप से लेकर आधारताल पचमठा मंदिर तक करीब 44 लाखों रुपए से सड़क बनाई। सड़क का भूमिपूजन विधायक अशोक रोहाणी ने किया। स्थानीय पार्षद की देख-रेख में ठेकेदार ने जब यह सड़क बनवाना शुरू किया तो सड़क का नक्शा ही बदल दिया गया। ठेकेदार को सड़क बनाने की इतनी जल्दी थी कि उसने डिजाइनदार सड़क बना दी। अब यह सड़क को देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं।

दीवान आधार सिंह वार्ड में करीब 200 मीटर लंबी सड़क को 44 लाख रुपए खर्च करके बनवाया गया है। पेट्रोल पंप से पचमठा मंदिर तक बनाई गई सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार विनय यादव को इतना जल्दी थी कि उसने सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने ट्रक के साइड से ही सड़क तैयार करवा दी।

बताया जा रहा है कि आधारताल तालाब के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से थाने का संचालन होता था। इस दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए छोटे-बड़े वाहन थाने के बाहर खड़े कर दिए जाते थे। पुलिस का थाना जरूर वहां से हट गया हो पर वाहन आज भी रखे हुए हैं। ठेकेदार और इंजीनियरों को सड़क बनाने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने वाहन हटवाने की वजह बगल से ही सड़क निर्माण कर दी।

जबलपुर में सड़क बनाने की इतनी जल्दी की ट्रक के बगल से निकाल दी नई सड़क

जबलपुर के दीवान आधार सिंह वार्ड मे इंजीनियर और ठेकेदार ने मिलकर पेट्रोल पंप से लेकर आधारताल पचमठा मंदिर तक करीब 44 लाखों रुपए से सड़क बनाई। सड़क का भूमिपूजन विधायक अशोक रोहाणी ने किया। स्थानीय पार्षद की देख-रेख में ठेकेदार ने जब यह सड़क बनवाना शुरू किया तो सड़क का नक्शा ही बदल दिया गया। ठेकेदार को सड़क बनाने की इतनी जल्दी थी कि उसने डिजाइनदार सड़क बना दी। अब यह सड़क को देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं।

दीवान आधार सिंह वार्ड में करीब 200 मीटर लंबी सड़क को 44 लाख रुपए खर्च करके बनवाया गया है। पेट्रोल पंप से पचमठा मंदिर तक बनाई गई सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार विनय यादव को इतना जल्दी थी कि उसने सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने ट्रक के साइड से ही सड़क तैयार करवा दी।

See also  ज़रूर करे श्री गणेश के 108 नाम, 43 दिनों तक रोज करें जाप बन जाए लख पति

बताया जा रहा है कि आधारताल तालाब के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से थाने का संचालन होता था। इस दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए छोटे-बड़े वाहन थाने के बाहर खड़े कर दिए जाते थे। पुलिस का थाना जरूर वहां से हट गया हो पर वाहन आज भी रखे हुए हैं। ठेकेदार और इंजीनियरों को सड़क बनाने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने वाहन हटवाने की वजह बगल से ही सड़क निर्माण कर दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights