Breaking News

शुजालपुर में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत

शाजापुर जिले के शुजालपुर आष्टा रोड पर बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई 2 लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत लोगों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार ये इंदौर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस कार से घर लौट रहे थे, तभी पत्थर अमलाय के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। मृतको में एक व्यक्ति रायपुर गांव का था जबकि दो लोग शुजालपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

See also  रेलवे बोर्ड का ऐतिहासिक निर्णय: अब पदोन्नति परीक्षाएं पारदर्शी, डिजिटल और निष्पक्ष तरीके से होंगी!

हादसे में माधो सिंह पिता मोहनलाल चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी, नरेंद्र पिता पन्नालाल माहेश्वरी उम्र 50 वर्ष निवासी डाबरीपूरा शुजालपुर सिटी वार्ड क्रमांक-सात, हरि सिंह पिता भवरलाल पुष्पद उम्र 62 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी की मौत हो गई। जबकि राजू पिता हरि सिंह पुष्पक उम्र 32 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, लखन नानूराम चौहान उम्र 52 वर्ष निवासी रायपुर एवं ट्रैक्टर पर सवार धीरज पिता बागमल जैन निवासी चाकरोद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शुजालपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights