Breaking News

पुलिस अफसर बनने के सपनों पर बिजनेसमैन ने फेरा पानी:गोमांस खिलाकर धर्म बदलवाया

पुलिस अफसर बनने के सपनों पर बिजनेसमैन ने फेरा पानी:गोमांस खिलाकर धर्म बदलवाया ये दर्दभरी दास्तां सिंगरौली की एक युवती की है, जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना लेकर भोपाल आई थी। लेकिन यहां एक बिजनेसमैन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया। उसने शादी का झांसा देकर युवती को 9 साल तक लिव इन में रखा। फिर अपने वादों से मुकर गया। 27 साल की युवती का आरोप है कि आरोपी बिजनेसमैन ने बिना बताए गोमांस खिलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। साथ ही हिंदू नाम बदलकर आयशा रख दिया। इसके बाद बंधक बनाकर रखा। इस दौरान ना केवल उसने मारपीट की, बल्कि गोली खिलाकर गर्भपात भी कराया। युवती ने इस मामले में शनिवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तलैया थाना पुलिस से शिकायत की है। 9 साल पुराना मामला होने की वजह से फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद ही FIR की जाएगी। युवती के साथ हुए अत्याचार की पूरी कहानी... मेरी उम्र 27 साल है। मूलत: सिंगरौली की रहने वाली हूं। पिता कोल माइंस में जॉब करते थे। 2012 में पिता का निधन हो गया। 2012 में ही भोपाल आ गई। तब मैं 17 साल की थी। यहां शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया। पापा का सपना था कि मैं पुलिस अधिकारी बनूं। उनका सपना पूरा करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। इसके लिए कॉलेज में एनसीसी भी जॉइन किया। पैसों की जरूरत थी, तो बाइक शोरूम में जॉब करने लगी। शोरूम में गाड़ी खरीदने आए रायसेन के रहने वाले खलील से पहचान हो गई। खलील बीड़ी कारखाना चलाता है। कोटेशन में मेरा नंबर डला था। गाड़ी खरीदने के बहाने वह रोजाना मुझे फोन करने लगा। उसने छह-सात गाड़ियां रिश्तेदारों को दिलवाई भी थीं। मददगार बनकर वह करीब आता गया। वह जब भी भोपाल आता, तब मेरे लिए गिफ्ट लेकर आता। मुझे लगा कि वह अच्छे इरादे से मदद कर रहा है। इसी बीच, मुझे होस्टल का किराए देने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी। तब खलील ने 6 हजार रुपए भी दिए। बाद में उसने हॉस्टल खाली करवा दिया। खलील ने तलैया थाने के पास फ्लैट किराए से लिया। मुझे उसमें शिफ्ट कर दिया। तीन-चार दिन बाद खलील फ्लैट पर पहुंचा। उसके साथ उसका साथी शाहरुख था। यहां खलील ने मेरे साथ रेप किया। शाहरुख ने इसका वीडियो बना लिया। जब मैं प्रेग्नेंट हो गई, तो खलील ने शादी का वादा किया। बाद में गोली खिलाकर अबॉर्शन करा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। कुछ दिन बाद मुझे अपने घर रायसेन ले गया। वहां गोमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया। उसकी पत्नी ने मेरा नाम बदलकर आयशा रख दिया। दिसंबर 2021 तक मैं उसके फ्लैट में रही। बाद में मुझे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मैं अपने भाई के पास दिल्ली चली गई। 10 दिन पहले ही भोपाल शिकायत करने आई हूं। यहां किसी ने सुनवाई नहीं की। सीएम, गृहमंत्री तक को भी ट्वीट कर चुकी हूं। इसके अलावा, पुलिस को आवेदन दिया है। कार्रवाई नहीं होगी, तो मैं सुसाइड कर लूंगी। मटन के नाम पर गोमांस खिलाया पीड़िता ने बताया कि खलील उसे परिजन से मिलवाने के बहाने रायसेन लेकर गया था। घर में सभी से दोस्त के रूप में परिचय करवाया। खलील का भाई जमील उसे रायसेन में एक कारखाने के पास लेकर गया। वहां आबिद नाम का व्यक्ति मिला। उसने मटन के नाम पर गोमांस खिला दिया। जब वह लौटकर खलील के घर गई, तो उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गोमांस खिलाकर तुम्हारा धर्म परिवर्तन कराया गया है। जब वह भोपाल लौटी, तो खलील ने गोली खिलाकर उसका गर्भपात कराया। इसके बाद एक बैंक में नौकरी करने लगी। उससे मतलब रखना छोड़ दिया। खलील फ्लैट पर आकर धमकी देने लगा। खलील और उसके परिवार के डर से भोपाल छोड़कर दिल्ली चली गई।

पुलिस अफसर बनने के सपनों पर बिजनेसमैन ने फेरा पानी:गोमांस खिलाकर धर्म बदलवाया

ये दर्दभरी दास्तां सिंगरौली की एक युवती की है, जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना लेकर भोपाल आई थी। लेकिन यहां एक बिजनेसमैन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया। उसने शादी का झांसा देकर युवती को 9 साल तक लिव इन में रखा। फिर अपने वादों से मुकर गया।

Must read ????बिना अनुमति काटे गए 70 वर्ष पुराने 8 पेड़:रांझी में नए तहसील भवन का हो रहा निर्माण; ठेकेदार ने किया खुलेआम पेड़ो का कत्लेआम

27 साल की युवती का आरोप है कि आरोपी बिजनेसमैन ने बिना बताए गोमांस खिलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। साथ ही हिंदू नाम बदलकर आयशा रख दिया। इसके बाद बंधक बनाकर रखा। इस दौरान ना केवल उसने मारपीट की, बल्कि गोली खिलाकर गर्भपात भी कराया। युवती ने इस मामले में शनिवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तलैया थाना पुलिस से शिकायत की है। 9 साल पुराना मामला होने की वजह से फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद ही FIR की जाएगी।

See also  MP में जानवर लावारिस छोड़ने पर एक हजार तक जुर्माना

युवती के साथ हुए अत्याचार की पूरी कहानी…

मेरी उम्र 27 साल है। मूलत: सिंगरौली की रहने वाली हूं। पिता कोल माइंस में जॉब करते थे। 2012 में पिता का निधन हो गया। 2012 में ही भोपाल आ गई। तब मैं 17 साल की थी। यहां शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया। पापा का सपना था कि मैं पुलिस अधिकारी बनूं। उनका सपना पूरा करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। इसके लिए कॉलेज में एनसीसी भी जॉइन किया। पैसों की जरूरत थी, तो बाइक शोरूम में जॉब करने लगी।

शोरूम में गाड़ी खरीदने आए रायसेन के रहने वाले खलील से पहचान हो गई। खलील बीड़ी कारखाना चलाता है। कोटेशन में मेरा नंबर डला था। गाड़ी खरीदने के बहाने वह रोजाना मुझे फोन करने लगा। उसने छह-सात गाड़ियां रिश्तेदारों को दिलवाई भी थीं। मददगार बनकर वह करीब आता गया। वह जब भी भोपाल आता, तब मेरे लिए गिफ्ट लेकर आता। मुझे लगा कि वह अच्छे इरादे से मदद कर रहा है।

See also  दिवाली से पहले फिर एक्टिव हुई 'पर्दा गैंग', अलर्ट रहें:325 बसें दौड़ रही भोपाल में, जेबकट-चाकूबाजी की घटनाएं भी बढ़ी

Must watch ????सबसे क्रूर और निर्दयी तानाशाह था ईदी अमीन, दुश्मनों को मारकर पीता था उनका खून

इसी बीच, मुझे होस्टल का किराए देने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी। तब खलील ने 6 हजार रुपए भी दिए। बाद में उसने हॉस्टल खाली करवा दिया। खलील ने तलैया थाने के पास फ्लैट किराए से लिया। मुझे उसमें शिफ्ट कर दिया। तीन-चार दिन बाद खलील फ्लैट पर पहुंचा। उसके साथ उसका साथी शाहरुख था। यहां खलील ने मेरे साथ रेप किया। शाहरुख ने इसका वीडियो बना लिया। जब मैं प्रेग्नेंट हो गई, तो खलील ने शादी का वादा किया। बाद में गोली खिलाकर अबॉर्शन करा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा।

कुछ दिन बाद मुझे अपने घर रायसेन ले गया। वहां गोमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया। उसकी पत्नी ने मेरा नाम बदलकर आयशा रख दिया। दिसंबर 2021 तक मैं उसके फ्लैट में रही। बाद में मुझे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मैं अपने भाई के पास दिल्ली चली गई। 10 दिन पहले ही भोपाल शिकायत करने आई हूं। यहां किसी ने सुनवाई नहीं की। सीएम, गृहमंत्री तक को भी ट्वीट कर चुकी हूं। इसके अलावा, पुलिस को आवेदन दिया है। कार्रवाई नहीं होगी, तो मैं सुसाइड कर लूंगी।

See also  3500 मूर्तियों का हुआ था विसर्जन विसर्जन के बाद मूर्तियों के बचे स्ट्रक्चर से बनाए जा रहे 10 हजार ट्री गार्ड

मटन के नाम पर गोमांस खिलाया
पीड़िता ने बताया कि खलील उसे परिजन से मिलवाने के बहाने रायसेन लेकर गया था। घर में सभी से दोस्त के रूप में परिचय करवाया। खलील का भाई जमील उसे रायसेन में एक कारखाने के पास लेकर गया। वहां आबिद नाम का व्यक्ति मिला। उसने मटन के नाम पर गोमांस खिला दिया। जब वह लौटकर खलील के घर गई, तो उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गोमांस खिलाकर तुम्हारा धर्म परिवर्तन कराया गया है।

जब वह भोपाल लौटी, तो खलील ने गोली खिलाकर उसका गर्भपात कराया। इसके बाद एक बैंक में नौकरी करने लगी। उससे मतलब रखना छोड़ दिया। खलील फ्लैट पर आकर धमकी देने लगा। खलील और उसके परिवार के डर से भोपाल छोड़कर दिल्ली चली गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights