
शराब के लिए पैसे न देने पर तोड़फोड़ :रांझी में दिनदहाड़े तीन युवक घर में तलवार लेकर घुसे
जबलपुर के रांझी में असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बदमाश दिनदहाड़े तलवार लेकर घरों में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला रांझी के बड़ा पत्थर का हैं। जहां शराब के लिए पैसे न देने पर तीन युवकों ने घर में जाकर तोड़फोड़ कर दी। साथ ही दिनदहाड़े परिवार के लोगों को तलवार सहित अन्य औजार दिखाकर जान से मानने की भी धमकी दी। घटना शनिवार की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Must watch ????जबलपुर मेडिकल कालेज के दो डॉक्टरों को सेवा से किया बर्खास्त
Must read ????बिना अनुमति काटे गए 70 वर्ष पुराने 8 पेड़:रांझी में नए तहसील भवन का हो रहा निर्माण; ठेकेदार ने किया खुलेआम पेड़ो का कत्लेआम
घर में खड़ी मोटरसाइकिल में की तोड़फोड़
बड़ा पत्थर नई बस्ती निवासी राहुल राजपूत ने बताया मेरे घर में न होने पर मोहल्ले के ही तीन बदमाश शिवम पटेल, निक्की कश्यप और गौरव ठाकुर घर में जबरदस्ती घुस आए। पत्नी के साथ गालीगलौज और अभद्र व्यवहार कर घर में खड़ी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ कर दी। वहीं दूसरे दिन काम में जाने के दौरान रास्ता रोककर शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए देने की मांग पर अड़ गए। पैसे न देने पर तीनों युवक घर में तलवार सहित अन्य औजार लेकर घुस गए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।