नगर निगम कमिश्नर की ठेकेदार पर सख्ती:तिलहरी-भटौली सड़क का घटिया निर्माण होने पर 2 लाख का लगाया जुर्माना
ठेकेदारों के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ लगातार सख्ती बरत रहे हैं। दरअसल तिलहरी से भटौली तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार के द्वारा करीब 300 मीटर सड़क घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण की गई है जिस पर निगमायुक्त ने कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करने पर ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन पर 2 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सड़क को देख रेख में लगे अधिकारियों की भी जमकर खिंचाई की हैं।
MP में नाबालिगों का धर्म परिवर्तन, 3 हिंदू बच्चों को जबरन बनाया मुसलमान
पार्षदों के कामों की सूची लेंगे संभागीय अधिकारी
MP में नाबालिगों का धर्म परिवर्तन, 3 हिंदू बच्चों को जबरन बनाया मुसलमान
निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने सभी 16 संभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के पार्षदों से पार्षद मत से कराए जाने वाले कार्यों की सूची लेने के निर्देश भी दिए हैं जिससे तत्काल रुके हुए कार्यों को 31 मार्च 2023 तक पूरा कराया जा सके। शपथ ग्रहण समारोह के करीब 3 महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य में विराम लगा हुआ था। जिसके बाद विकास कार्य में गति लाने के पार्षद मद के 40 लाख रुपए पार्षदों के स्वीकृत किए गए हैं। जिसकी अब सूची मंगाई जा रही है।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



