Shramveerbharat news MP
सड़क दुर्घटना मे एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत:तेज रफ्तार ट्रक ने अंधमूक बाईपास में मारी टक्कर, साथी छात्र घायल

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज़ मे पढ़ने वाले एमबीबीएस के दो छात्रों को बुधवार की रात तेज़ रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया घटना मे शहडोल निवासी छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही रीवा निवासी छात्र भी इस घटना में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ही मेडिकल स्टूडेंट भेड़ाघाट तरफ से बाइक में सवार होकर वापस मेडिकल कालेज़ हॉस्टल आ रहे थे, उसी दौरान अंधमूक बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने मुड़ते समय दोनों को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गढ़ा पुलिस को सूचना दी, पुलिस दोनों ही घायलों छात्रों को मेडिकल कॉलेज लेकर आई जहां पर की डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
Chhattisgarh: बहन को बेरहमी से पीट रहा था जीजा, नाबालिग साले ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र बाइक में सवार होकर बुधवार की रात भेड़ाघाट होटल से खाना खाकर वापस लौट कर आ रहे थे उसी दौरान तेज़ रफ्तार ट्रक अंधमूक बाईपास से मुड़ने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी, घटना में छात्रा ट्रक के सामने आ गिरी जबकि छात्र विपरीत दिशा तरफ गिर गया। छात्रा ट्रक के नीचे फंस गई और तकरीबन 100 मीटर तक घसटती चली गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि छात्रा रूबी ठाकुर एमबीबीएस मेडिकल थर्ड ईयर मे पढ़ रही थी जो कि मूलतः शहडोल की निवासी थी जबकि छात्र सौरभ ठाकुर रीवा का रहने वाला है। घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। गढ़ा थाना पुलिस ने मृतक छात्रा रूबी ठाकुर के परिवार वालों को सूचना दे दी है आज छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद से सौरव ठाकुर सदमे में चला गया है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



