Shramveerbharat news Jabalpur
पुराने रंजिश को लेकर चाकू से हमला, घायल की उपचार दौरान के मृत्यु, मुख्य आरोपी सहित साथी three आरोपी युवक एवं 3 अपचारी किशोर twenty four घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में
थाना मदनमहल मेंदिनांक 15-1-23 की रात लगभग 10-15 बजे अंकित उर्फ मोंटू यादव उम्र twenty nine वर्ष निवासी गौरेया प्लाट मदन महल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है दिनांक 15-1-23 की शाम लगभग 6-30 बजे वह अपनी गाड़ी से मंगेश पटैल के साथ सब्जी लेकर मदनमहल चौक से लौटते समय राज डेयरी पर दूध लेेने रूक गया एवं दूध लेकर जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठा उसी समय सागर हिरानी और सागर का साथी टौला उर्फ शोभित अपने साथियों के साथ आये और उसके एवं उसके साथी मंगेश पटैल के साथ पुराने विवाद को लेकर हांकी डंडे से मारपीट किये और हम दोनों से खर्चे के लिये पैसे मांगने लगे तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये सागर हिरानी ने चाकू से हमलाकर वायें हाथ की कलाई एवं कमर में तथा मंगेश पटैल को बायी जांघ में टौला उर्फ शोभित ने चाकू से हमलाकर चोट पहुॅचा दी उसके साथी मंगेश जो आटो चलाता है केा जांघ में गहरी चोट होने से मोहल्ले के लोग मेडिकल कॉलेज लेकर चले गये हैं। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 327, 506, thirty four भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं मेडिकल कालेज में दौरान उपचार के मंगेश पटेल उम्र thirty eight वर्ष निवासी गौरैया प्लाट आमनपुर मदनमहल की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवात हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि बढाई जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मदनमहल श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी शोभित सिंह उर्फ टोला उम्र twenty one वर्ष निवासी शिवनगर, को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी एवं सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शशांक गुप्ता उम्र twenty one वर्ष निवासी प्रेममंदिर, पवन तिवारी उम्र eighteen वर्ष निवासी शुक्ला नगर , लकी पाण्डे, उम्र 18 वर्ष निवासी शिवनगर, तथा दो sixteen वर्षिय किशोर एवं एक seventeen वर्षिय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये फरार आरोपी सागर हिरानी की सरगर्मी से तलाश जारी है। *उल्लेखनीय भूमिका-* चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपियेां को twenty four घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक के.एन. राय, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, उप निरीक्षक के.पी. झारिया, सहायक उप निरीक्षक
जरूर जाने ये है वर्ल्ड का सबसे कोल्ड शहर… माइनस 51 डिग्री सेल्सियस में कैसे रहते हैं यहां के लोग
जराम पटेल, प्रधान आरक्षक मुन्ना चौधरी , 3सतेन्द्र कुशवाहा, संतोष पटेल, आरक्षक शुभम, सतीष, हेमराज, रूप लाल, मोहन, प्रदीप, अजीत सुभाष, वाहन चालक सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।