आरामदायक जीवन जीने और अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के जुनून में, भिवंडी, महाराष्ट्र के 22 वर्षीय नदीम खान ने अब तक 20 चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये का माल चुराया। हालांकि, हर बार चोरी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अधिकांश नकदी एवं आभूषण बरामद कर लिए। रविवार को एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश और सीएसपी गौरव पाटिल ने 7 मार्च को पांडुमल चौराहे के पास हुई चोरी का खुलासा किया, जिससे यह कहानी सामने आई। पुलिस ने नदीम के पास से 45,500 रुपये नकद और 13 लाख 54 हजार 500 रुपये मूल्य के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण बरामद किए। चोरी गए आभूषण केवल सात दिनों के अंदर बरामद होने पर पीड़ित राजरानी मेहता ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
चाय की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर नजर डाली। नया मोहल्ला में रहने वाले इस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की घटनाओं को स्वीकार कर लिया। बताया गया कि रहतपुर शांतिनगर, भिवंडी (जिला ठाणे) का रहने वाला नदीम खान कम उम्र में ही 18 से अधिक चोरियां कर चुका था। पुलिस पहले भी उससे एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण बरामद कर चुकी थी। उसकी तस्वीर लगभग हर थाने में लग चुकी थी, जिससे बचने के लिए उसने बुरहानपुर में आकर चाय की दुकान में काम करना शुरू कर दिया। वह दिन में सूने मकानों की रेकी करता और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।