Shramveerbharat news MP

जबलपुर के नरसिंहपुर जिले में पत्नी की निर्मम हत्या करने के आरोपी युवक ने बदले के चलते वारदात को अंजाम दिया। पत्नी के दहेज प्रताड़ना के केस करने से परेशान था पति। पुलिस को गुमराह करने को रची सड़क दुर्घटना की कहानी।
नरसिंहपुर जिले के करेली थाने के अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक 30 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी को 40 फुट ऊंचे पुल से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरने के बाद पत्नी की सांस चल रही थी तो युवक ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। युवक इस बात से नाराज था कि पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के अनुसार पांच जनवरी को करेली निवासी शैलेंद्र शर्मा अपनी पत्नी दीपा को जबरदस्ती खाना खिलाने बाहर ले गया था। महिला ने अपने मायके में फोन कर बताया था कि मना करने के बावजूद भी युवक उसे जबरदस्ती खाना खिलाने के लिए बाहर ले जा रहा है। दोनों पति-पत्नी ने एक ढाबे में खाना खाया। इस दौरान उनका पड़ोसी भी ढाबे पहुंच गया था उसने भी इनके साथ खाना खाया था।
ध्यान रहे! अगर बाथरूम में लगा है गीजर, तो यह चीज भी जरूर लगाएं… थोड़ा सा लालच पड़ सकता है भारी!
रास्ते में हुआ झगड़ा
ढाबे से निकलने के बाद तीनों एक मोटर साइकिल में सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में ही किसी बात पर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। इसके बाद पति ने सिगरेट पीने के लिए पुल पर बाइक रोकी और पड़ोसी युवक को सिगरेट लाने के लिए भेज दिया। इसी दौरान मौका पाकर युवक ने पत्नी को पुल से नीचे धक्का दे दिया। लगभग 40 फुट ऊंचे पुल से गिरने के बाद भी महिला की सांस चल रही थी। जिसके बाद पति ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने अपने परिचित को फोन कर बताया कि एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी है। इसके बाद उसने डायल 100 को घटना की सूचना दी।
पूछताछ में किया हत्या का खुलासा
पूछताछ के दौरान युवक के बयान पर पुलिस को संसय हुआ। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो युवक ने पत्नी की हत्या की बात का खुलासा किया। उसने बताया कि साल 2017 में उसकी शादी हुई थी। पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस कारण उसे चार दिन के लिए जेल जाना पड़ा था। इस कारण उसने घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद बाइक को डिवाइडर से टकराया और रेलिंग में सिर मारकर खुद को घायल कर लिया था, ताकि हादसा जैसा लगे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।