हाई प्रोफाइल शराब पार्टी, लड़कियों समेत 13 अरेस्ट:सभी बिजनेसमैन, लॉयर और रिटायर्ड पुलिस अफसर के बेटे-बेटियां

जबलपुर में पुलिस ने भसीन आर्केड के सामने स्थित रितिक अपार्टमेंट में चल रही शराब पार्टी में दबिश दी। यहां से 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया। इनमें टॉप बिजनेसमैन, हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट, सीनियर डॉक्टर्स, सीनियर पुलिस अफसर और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सीनियर लाॅयर्स के बेटे-बेटियां शामिल हैं।
अपार्टमेंट में फ्लैट के एक रूम को बार का लुक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार तड़के 3 बजे जब रेड की, तो सभी नशे में धुत मिले। आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट और एमपी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
लाउड म्यूजिक में कर रहे थे डांस
गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रितिक अपार्टमेंट में कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजा रहे हैं। पुलिस पहुंची तो वहां कमरे में काफी शराब की बोतलें रखी मिलीं। पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है। CSP प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि जिस समय अपार्टमेंट में कार्रवाई की गई, उस समय सभी लाउड म्यूजिक पर डांस कर रहे थे।
जब पुलिस रूम में पहुंची तो हैरान रह गई। रूम में ही एक बार बनाकर रखा गया था। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में महंगी शराब बरामद की है।
आरोपियों में वकील, सराफा व्यापारी का बेटा भी
पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र सिंह राजपूत (ग्रेजुएट) पिता राजेंद्र सिंह राजपूत सराफा व्यापारी हैं, कनिष्क मदान (ग्रेजुएट) फोटोग्राफी का काम है, अनुज गोस्वामी (LLB) निवासी शांति नगर दमोह नाका, रोहित खरे (LLB) निवासी एकता बिहार, राहुल खरे (LLB), अवनीश खत्री (LLB), अर्पित अग्रवाल (LLB), शोभित आसीन (LLB) का छात्र, राहुल तिवारी (BE) पिता रिटायर्ड एएसपी, अक्षत कुमार बीकॉम पिता व्यापारी, शोभित आनंद बीकॉम दुकानदार, आकाश नारंग (ग्रेजुएट)। हेयर सेलून है, टीनू बग्गा (ग्रेजुएट) होटल का कारोबार।
तलाश कर रहे हो … मेरे सामने करो
पार्टी के बीच पहुंची पुलिस ने राजेंद्र सिंह राजपूत नाम के युवक को शराब परोसते पकड़ा। पूछताछ में इतनी ज्यादा मात्रा में शराब इकट्ठी करने के बारे में पूछा, तो वह जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने इमारत के कमरे में बने बार की तलाशी ली। तभी पार्टी कर रहे युवक-युवतियों में शामिल एक युवक शराब की बोतलों के बीच पहुंचा। कहा -क्या तलाश कर रहे हो ? मेरे सामने करो।
पहले तेवर दिखाए, फिर माफी मांगने लगा
मैं पुलिस फैमिली से बिलाॅग करता हूं। कैसे बात करते हो। रिटायर्ड एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का बेटा हूं। यह धमकी निर्माणाधीन इमारत में शराब पार्टी कर रहे राहुल तिवारी ने कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को दी। साथ ही, पुलिस को प्राइवेट प्लेस पर चल रही पार्टी में दखल नहीं देने की बात कही। लेकिन, पुलिस के सख्त रुख देखकर वह माफी मांगने लगा।
पुलिस जब वहां पहुंची तो युवक-युवतियां नशे में मिले। उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश भी की।
सबसे ज्यादा अल्कोहल राहुल के ब्रीथ टेस्ट में निकली
पुलिस ने बताया कि सबसे ज्यादा नशे में राहुल तिवारी था। थाने में किए गए ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में राहुल की 100 एमएल सांस में 153.4 एमजी अल्कोहल मिली है, जबकि सबसे कम 23 एमजी अल्कोहल राहुल खरे की सांस में मिली है।
सुदेश आनंद नाम के शख्स का है अपार्टमेंट
गोरखपुर क्षेत्र स्थित जिस अपार्टमेंट में शराब पार्टी हो रही थी, वह सुदेश आनंद नाम के शख्स का है। बिल्डिंग अंडर कंट्रक्शन है। इसी अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में 25 से 30 लड़के-लड़कियां पार्टी कर रहे थे। छापे के दौरान कई लड़के-लड़कियां भाग गए। गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सभी को थाने से ही जमानत दे दी गई। वहीं, पुलिस फ्लैट मालिक सुदेश आनंद की भी तलाश में जुटी है।
20 साल की युवती को पेंचकस से 51 बार गोदा, कातिल फ्लाइट से आया था मिलने
परिवार वाले नहीं दे सके जवाब
सूचना पर सुबह युवक-युवतियों के परिजन भी थाने पहुंचे। यहां थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने पूछा कि आप लोगों के बच्चे रात-रात भर गायब रहते हैं। कभी आपने जानने की कोशिश नहीं की है कि यह लोग कहां हैं? क्या कर रहे हैं? इस सवाल का वे लोग जवाब नहीं दे सके।
घर में शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी…
पार्टी के लिए लाइसेंस महज एक दिन के लिए ही मिलेगा। – फाइल
घर में शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी है। हाल ही में विभाग ने इस तरह का आदेश निकाला है। आबकारी विभाग ने 3 तरह के लाइसेंस की प्रोसेस ऑनलाइन शुरू की है। इसमें शादी, जन्मदिन और एनिवर्सरी शामिल है। इसके लिए एक विशेष तरह का 8 कॉलम का फॉर्म है। इसे भरने के बाद आपको शराब का लाइसेंस आसानी से मिल जाएगा। आपकी पार्टी में पुलिस और आबकारी अमले की छापेमारी की आशंका नहीं रहेगी।
अलग-अलग कैटेगरी में मिलेंगे लाइसेंस
आबकारी विभाग ने लाइसेंस को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया है।
घर के लिए 500 रुपए
मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हजार रुपए
रेस्तरां के लिए 10 हजार रुपए फीस देना होगी
आबकारी विभाग के आदेश पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, गृहमंत्री बोले- ये नया नियम नहीं
आबकारी विभाग के इस आदेश पर कांग्रेस रोज मध्यप्रदेश सरकार पर हमलावर हो रही है। कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा- उमा दीदी, क्या सरकार आपकी नशाबंदी को चुनौती दे रही है? आप कलारी बंद कराना चाहती हैं और सरकार 500 रुपए में लाइसेंस देकर घर पर ही शराब पार्टी करा रही है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- मप्र की भाजपा सरकार ने नए साल के उपलक्ष्य में 500 रुपए में लाइसेंस लेकर घर में शराब पीने की छूट दी है। भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर नशे में धकेलने का फैसला लिया है। मैं इस फैसले की निंदा करता हूं।
उधर, घर में शराब पीने का लाइसेंस देने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ये नियम कोई नया नियम नहीं है, ये नियम कांग्रेस के दौर से ही चला रहा है।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



