Breaking News

Indore Crime:इंदौर में लोहा व्यापारी को चाकू मारे और लूट लिए दस लाख रुपए – 

Indore Crime:इंदौर में लोहा व्यापारी को चाकू मारे और लूट लिए दस लाख रुपए – 

Indore Crime:इंदौर में लोहा व्यापारी को चाकू मारे और लूट लिए दस लाख रुपए - 

इंदौर में एक लोहा व्यापारी से चार बदमाशों ने दस लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू से हमला भी किया। रुपयों के अलावा बैग में रखा लैपटॉप भी बदमाश ले गए। 

लूट की घटना नसिया रोड पर हुई। व्यापारी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। माणिकबाग क्षेत्र निवासी शाहनवाज अशफाक खान की लोहे के चद्दर की दुकान है। रात को वे दुकान बंद कर छावनी की तरफ जा रहे थे। गुजराती कॉलेज के सामने से जब वे गुजरे तो चार बदमाशों ने अेावरटेक कर उनका रास्ता रोका। व्यापारी से बैग छिनने का प्रयास किया। शाहनवाज ने बैैग की पकड़ ढीली नहीं होने दी और बदमाशों का विरोध करना शुरू कर दिया।

अपने पीछे करोड़ो की दौलत को छोड़ गई हैं Tunisha Sharma, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में

इस बीच दो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया। व्यापारी के सिर हाथ और गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया। लहुलूहान हालत में सड़क पर गिराकर बदमाशों ने व्यापारी से बैग छिन लिया और भाग गए। राहगिरों ने व्यापारी के परिजनों को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अब पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अस्पताल जाकर व्यापारी के बयान भी लिए है। व्यापारी के परिजनों का कहना है कि बैग में दस लाख रुपये के अलावा लैपटॉप और बिक्री का हिसाब रखा था। इस घटना को लेकर लोहा कारोबार से जुड़े कारोबारियों में रोष है,क्योंकि व्यस्त बाजार में इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्र में कई व्यापारी रोज बड़ा नकद लेकर बैंक या घरों में जाते है।

इंदौर में एक लोहा व्यापारी से चार बदमाशों ने दस लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू से हमला भी किया। रुपयों के अलावा बैग में रखा लैपटॉप भी बदमाश ले गए। 

लूट की घटना नसिया रोड पर हुई। व्यापारी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। माणिकबाग क्षेत्र निवासी शाहनवाज अशफाक खान की लोहे के चद्दर की दुकान है। रात को वे दुकान बंद कर छावनी की तरफ जा रहे थे। गुजराती कॉलेज के सामने से जब वे गुजरे तो चार बदमाशों ने अेावरटेक कर उनका रास्ता रोका। व्यापारी से बैग छिनने का प्रयास किया। शाहनवाज ने बैैग की पकड़ ढीली नहीं होने दी और बदमाशों का विरोध करना शुरू कर दिया।

अपने पीछे करोड़ो की दौलत को छोड़ गई हैं Tunisha Sharma, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में

इस बीच दो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया। व्यापारी के सिर हाथ और गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया। लहुलूहान हालत में सड़क पर गिराकर बदमाशों ने व्यापारी से बैग छिन लिया और भाग गए। राहगिरों ने व्यापारी के परिजनों को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

See also  तलाक पर केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला:ईसाई कपल को डाइवोर्स के लिए सालभर सालभर करना होगा ये काम

अब पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अस्पताल जाकर व्यापारी के बयान भी लिए है। व्यापारी के परिजनों का कहना है कि बैग में दस लाख रुपये के अलावा लैपटॉप और बिक्री का हिसाब रखा था। इस घटना को लेकर लोहा कारोबार से जुड़े कारोबारियों में रोष है,क्योंकि व्यस्त बाजार में इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्र में कई व्यापारी रोज बड़ा नकद लेकर बैंक या घरों में जाते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights