अपने पीछे करोड़ो की दौलत को छोड़ गई हैं Tunisha Sharma, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में
Tunisha Sharma: फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली तुनिशा शर्मा अब हमारे बीच नहीं रही हैं लेकिन वो अपने पीछे करोड़ो की दौलत को छोड़ गई हैं.

The Total Net Worth Of Tunisha Sharma: ‘फितूर (Fitoor)’, ‘बार बार देखो (Baar Baar Dekho)’ के साथ कई टीवी शोज में अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा दिखा चुकी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) की मशहूर एक्ट्रेस (Actress) तुनिशा शर्मा अब हमारे बीच नहीं रही. एक्ट्रेस ने खुदकुशी (Suicide) कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बॉलीवुड (Bollywood) में तुनिशा ने काफी कम वक्त में सफलता के जाएके को चख लिया था और इसी के साथ उनकी गिनती काफी अमीर कलाकारों में की जाती है.
चार्ल्स शोभराज पर नेपाल ने लगाया 10 साल का एंट्री बैन, कतर के रास्ते फ्रांस के लिए किया निर्वासित
तुनीशा शर्मा ग्लैमर वर्ल्ड में मेन रूप से अपनी फिल्मों और टीवी शोज के जरिए मोटी कमाई करती थी. एक्ट्रेस हर प्रोजेक्ट के लिए मनचाही फीस वसूलती थी और इसके साथ वो ब्रांड्स के विज्ञापन के जरिए मोटी रकम चार्ज करती थी. एक आकड़े के अनुसार तुनिशा शर्मा अपने पीछ करीब पन्द्रह (15) करोड़ रुपए की दौलत को छोड़ गई है.
आलीशान घर और कारें
काफी कम टाइम में कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली तुनिशा शर्मा के पास खुद के बहुत ही आलीशान घर की मालकिन थी और उन्होंने अपने घर में अपनी जरूरत की हर चीज को शामिल करवाया था. तुनिशा के घर की कीमत करोड़ो में बताई जाती है. आलीशान घर के साथ तुनिशा शर्मा कई बहुत ही शानदार कारों की भी मालकिन थी.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने फिल्मी करियर में ‘भारत का वीर पुत्तर: महाराणा प्रताप (Bharat Ka Veer Putra: Maharana Pratap)’, ‘इंटरनेट वाला लव (Internet Wala Love)’, ‘अलीबाबा: दास्ताने कुबूल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul)’ और ‘इश्क सुभानअल्लाह (Ishq Subhan Allah)’ जैसे कई शानदार टीवी धारावाहिकों में अपने हुस्न और एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ ‘फितूर (Fitoor)’ और ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह (Kahaani 2: Durga Rani Singh)’ जैसी कई फिल्मों में भी अपना कमाल दिखाने से पीछे नहीं रही. हालांकी अब वो हमारे बीच नहीं रही लेकिन अपने बेहतरीन काम की बदौलत हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगी.





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



