अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनके 32वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहन, फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने शुभकामनाएं दी। आलिया के बचपन की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूजा ने कहा कि तुम हमेशा बच्चों सी सच्ची बनी रहो। वहीं, आलिया की सास और अभिनेत्री नीतू कपूर ने उन्हें प्यारा दोस्त बताया।
पूजा भट्ट ने अपनी छोटी बहन आलिया भट्ट को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “तुम हमेशा बच्ची की तरह सच्ची रहो।”
शेयर की गई आलिया के बचपन की है, जिसमें पूजा भट्ट उन्हें गोद में लिए नजर आईं।
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री और उनकी सास नीतू कपूर ने लिखा, “ जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दोस्त। यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली और खास तस्वीरों में से एक है। तुम हमेशा खुश रहो।”
बता दें, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों के पिता फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट हैं। हालांकि, उनकी मां अलग-अलग हैं। पूजा की मां किरण भट्ट हैं, जबकि आलिया की मां सोनी राजदान हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



