राजवाड़ा चौक, इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को चोरों ने बड़ा हाथ मारा, जहां सौ से अधिक महिला-पुरुषों की चेन चोरी हो गई। पीड़ितों ने चेन चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई, हालांकि जेब काटने के मामलों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
चोरी की घटनाएं:
- एमजी रोड पुलिस थाने में गणेशधाम कॉलोनी निवासी बंसू दिलीप व्यास ने रिपोर्ट लिखाई कि उनकी गेर देखने के दौरान चेन चोरी हो गई।
- अन्य पीड़ितों में जूना रिसाला के नीतेश गुप्ता, मियाग्रा एवेन्यू विद्यानगर के नयनीश अग्रवाल, और अनुराधा नगर के पवन सोलंकी शामिल हैं।
घटना का पता: पीड़ितों को होली के दौरान चोरी का अहसास नहीं हुआ। जब वे अपने घर पहुंचे, तब गले से चेन और पैंडल गायब होने का पता चला। शिकायत के लिए थाने गए तो देखा कि पहले से ही शिकायतकर्ताओं की भीड़ जमा थी।
वारदात का तरीका: पीड़ितों के अनुसार, बदमाशों के गिरोह ने घेरा बनाकर वारदात को अंजाम दिया। धक्का-मुक्की के दौरान कटर का उपयोग कर चेन काट ली गई।
पुलिस की कार्रवाई: टीआई विजय सिसोदिया के अनुसार, अभी तक तीन मामले दर्ज हुए हैं और करीब 10 लोगों की चेन गायब होने की जानकारी मिली है। अपराध शाखा ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है।
यह घटना चोरों की संगठित योजना और पुलिस के लिए चुनौती को दर्शाती है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



