Raipur : शराबियों की हैवानियत, कुत्ते को फांसी पर लटकाया

Raipur news : रायपुर में कुत्ते के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक शराबियों ने एक कुत्ते को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
Raipur Dog Death : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार कुत्ते की लाश दीवार पर लटकी मिली है. यह पूरी घटना रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की है. यहां अमलीडीह शराब भट्टी के पास एक कुत्ता कुछ शराबियों को देखकर भौंक रहा था. उस वक्त शराबियों को डॉगी का भौंकना अच्छा नहीं लगा. इससे नाराज होकर शराबी युवकों ने कुत्ते के पैर बांधे और उसे एक दीवार पर फांसी पर लटका दिया. फांसी के फंदे पर लटकाने से कुत्ते की मौत हो गई. जिस डॉगी की हत्या की गई वह अमलीडीह इलाके के शराब भट्टी के पास घूमा करता था.
Mumbai: आदमी पर किया तलवार से हमला, दिन-दहाड़े की घटना दहला देगी दिल, देखें
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक आवारा कुत्ते को फांसी पर लटकाने के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को आज घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. बाद में पुलिस ने एक निर्माणाधीन भवन से कुत्ते का शव बरामद हुआ. कुत्ते को दीवार के सहारे फांसी पर लटकाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
मुंबई उर्फी जावेद को जान से मारने की दी धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी को पटना से दबोचा
पीपल फॉर एनिमल्स संस्थान ने लिया संज्ञान
डॉगी के फांसी के फंदे पर लटके शव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को पीपल फॉर एनिमल्स नाम की संस्था ने गंभीरता से लिया है. संस्था की अध्यक्ष कस्तूरी बल्लाल ने मीडिया को बताया कि “डॉगी को फांसी के फंदे पर लटकाने का वीडियो आया है. घटनास्थल का जायजा लेने जा रहे हैं. इसके बाद थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो”
पांच कुत्तों पर एसिड से हमला
बता दे कि रायपुर में कुत्ते के साथ यह क्रूरता भरा यह दूसरा मामला है. इससे पहले सदर बाजार में एक सिरफिरे आदमी ने कुत्तों के झुंड पर एसिड फेंक दिया था. जिससे दो कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया था.





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



