Breaking News

Mumbai: आदमी पर किया तलवार से हमला, दिन-दहाड़े की घटना दहला देगी दिल, देखें 

Mumbai: आदमी पर किया तलवार से हमला, दिन-दहाड़े की घटना दहला देगी दिल, देखें 

Mumbai: आदमी पर किया तलवार से हमला, दिन-दहाड़े की घटना दहला देगी दिल, देखें 

Mumbai Crime: घायल व्यक्ति का नाम हरजीत सिंह दादू है. हमले के बाद हरजीत सिंह को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता है. इस मामले में वालीव पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है.

मुंबई के वसई इलाके में हुआ हमला 

Mumbai Crime: मुबंई से सटे वसई के नाईक पाडा इलाके में मंगलवार (20 दिसंबर) की शाम 5:30 बजे दिन दहाड़े एक बोलेरो गाड़ी वसई की दिशा में जा रही थी, तभी एक दूसरी ओर से सफेद रंग की बोलेरे गाड़ी ने आकर रोड के कॉनर्र के पास ठोकर मार दी.

इसके बाद ब्लैक रंग की बोलेरो गाड़ी में मौजूद लोग जल्दबाज़ी में उतरकर इधर-उधर भागने लगते है, क्योंकि सफेद रंग की बोलेरो में जो लोग सवार थे वे हाथो में तलवार और अन्य तरह के हथियारों लेकर ब्लैक रंग की बोलेरो की तरफ दौड़ते हैं. फिर तीन लोगों ने ब्लैक रंग की बोलेरो में मौजूद एक आदमी को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद बीच सड़क पर ही दूसरों लोगों के सामने बिना किसी डर-भय के उस आदमी पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर देते है.

हवाई फायरिंग भी की
तलवार से हमला करने के दौरान 2 लोग आदमी को पकड़ कर रखते है, जिसके बाद टोपी वाला आदमी हमला करता रहता है. यही नहीं तीन आरोपियों में से एक के पास रिवॉल्वर भी थी. हमला होते देख आस-पास लोगो की भीड़ जमा हो जाती है, जिसके बाद भीड़ को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की जाती और घायल आदमी को अपनी सफेद रंग की बोलेरो में रखकर चले गए. हालांकि आरोपियों ने बाद में घायल व्यक्ति को कुछ दूरी पर जाकर सड़क पर फेंक दिया और खुद फरार हो गए.

अस्पताल मे भर्ती कराया गया
हमले के दौरन घायल व्यक्ति का नाम हरजीत सिंह दादू बताया जा रहा है. हमले के बाद हरजीत सिंह को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता है. इस मामले में वालीव पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. वालीव पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही है.

Mumbai Crime: घायल व्यक्ति का नाम हरजीत सिंह दादू है. हमले के बाद हरजीत सिंह को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता है. इस मामले में वालीव पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है.

मुंबई के वसई इलाके में हुआ हमला

Mumbai Crime: मुबंई से सटे वसई के नाईक पाडा इलाके में मंगलवार (20 दिसंबर) की शाम 5:30 बजे दिन दहाड़े एक बोलेरो गाड़ी वसई की दिशा में जा रही थी, तभी एक दूसरी ओर से सफेद रंग की बोलेरे गाड़ी ने आकर रोड के कॉनर्र के पास ठोकर मार दी.

See also  मुंबई उर्फी जावेद को जान से मारने की दी धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी को पटना से दबोचा

एमपी न्यूज़ जबलपुर मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 45 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7 लाख रूपये का एवं नगद 20 हजार रुपए तथा दो मोबाइल जप्त

इसके बाद ब्लैक रंग की बोलेरो गाड़ी में मौजूद लोग जल्दबाज़ी में उतरकर इधर-उधर भागने लगते है, क्योंकि सफेद रंग की बोलेरो में जो लोग सवार थे वे हाथो में तलवार और अन्य तरह के हथियारों लेकर ब्लैक रंग की बोलेरो की तरफ दौड़ते हैं. फिर तीन लोगों ने ब्लैक रंग की बोलेरो में मौजूद एक आदमी को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद बीच सड़क पर ही दूसरों लोगों के सामने बिना किसी डर-भय के उस आदमी पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर देते है.

See also  दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा निकला हत्यारे मारपीट करते हुये गला दबाकर हत्या करने वाली दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा पुलिस गिरफ्त में BymanuMishra,shramveerbharat news 5अगस्त 2022

हवाई फायरिंग भी की
तलवार से हमला करने के दौरान 2 लोग आदमी को पकड़ कर रखते है, जिसके बाद टोपी वाला आदमी हमला करता रहता है. यही नहीं तीन आरोपियों में से एक के पास रिवॉल्वर भी थी. हमला होते देख आस-पास लोगो की भीड़ जमा हो जाती है, जिसके बाद भीड़ को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की जाती और घायल आदमी को अपनी सफेद रंग की बोलेरो में रखकर चले गए. हालांकि आरोपियों ने बाद में घायल व्यक्ति को कुछ दूरी पर जाकर सड़क पर फेंक दिया और खुद फरार हो गए.

अस्पताल मे भर्ती कराया गया
हमले के दौरन घायल व्यक्ति का नाम हरजीत सिंह दादू बताया जा रहा है. हमले के बाद हरजीत सिंह को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता है. इस मामले में वालीव पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. वालीव पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही है.

See also  प्रेम-प्रसंग का मामला:घर से भागी नाबालिग को घर वालों ने रखने से किया इंकार By manu Mishra 8जुलाई2022

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights