एमपी न्यूज़ जबलपुर मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 45 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7 लाख रूपये का एवं नगद 20 हजार रुपए तथा दो मोबाइल जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु .से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
5 साल के बच्चे ने निगल लिए चुंबक वाले 52 कंचे! डॉक्टरों को करना पड़ा अजीबोगरीब ढंग से ऑपरेशन
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपियों को 45 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7 लाख रूपये के साथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल कुमार पटेल ने बताया कि आज दिनांक 21-12-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पुरवा निवासी नीरज सोनकर के घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है, यदि तुरंत दबिश दी जाये तो रंगे हाथ पकडा जायेगा, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करते हुये नीरज सोनकर के घर पर दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर नीरज सोनकर के घर के सामने खडे 2 युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम नीरज सोनकर पिता राजू सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा बरेला एवं दूसरे ने ज्वाला उर्फ मोहित उर्फ छोटू पिता भगत सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी शाहनाला तिलवारा बताया, घर की तलाशी ली गयी तो कमरे के अंदर लोहे की बिस्तर पेटी के अंदर एक सफेद एवं एक पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी मिली जिन्हें खोलकर चैक किया गया तो दोनों बोरियों में मादक पदार्थ गांजा के 45 पैकेट रखे हुए मिले , तौल करने पर 45 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7 लाख रूपये का होना पाया गया, तलाशी के दौरान मिले नीरज एवं ज्वाला की जेबों से नगद 20 हजार रुपए एवं दो मोबाइल तथा गांजा जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में जांच जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार करने में थाना बरेला के उप निरीक्षक मुनीम सिंह कुलस्ते, उप निरीक्षक अशोक गर्ग, सहायक उप निरीक्षक चैन सिंह धुर्वे, आरक्षक महेन्द्र, चालक प्रधान आरक्षक लक्ष्मण मरावी तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह , आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह , मुकेश परिहार, थाना गढा के आरक्षक अश्वनी द्विवेदी, एवं सायबर सेल के अमित पटेल, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



