Shramveerbharat news MP
खून से लथपथ शव देखकर मेला ग्राउंड में मचा हड़कंप; पुलिस हत्यारें की जांच में जुटी
January 6, 2023

जबलपुर के बरेला में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब क्षेत्र के मेला ग्राउंड में एक युवक की लाश खून से सनी हुई मिली। दरअसल घटना आज सुबह की है। जब क्षेत्र के लोगों ने युवक का खून से सना हुआ शव देखा। तब तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर बरेला पुलिस पहुंची।
एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक ओम झारिया उम्र 18 वर्ष का शव मेला ग्राउंड में पड़े रहने की सूचना मिली। मृतक के शरीर में गहरे निशान है। प्रथम दृष्टया युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं परिजनों ने बताया ओम बीती रात अपने दोस्तों के साथ शराब की दुकान गया था। वह अधिकांश समय अपने तीन से चार दोस्तों के साथ बिताया करता था। हालांकि एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



