Shramveerbharat news
420धोखाधड़ी के प्रकरण में विगत 2 वर्षो से फरार ईनामी आरोपी महिला गिरफ्तार
थाना अधारताल में रजनीश कुमार उपाघ्याय निवासी सिविल लाईन ने लिखित शिकायत की थी कि सुरेश दुबे, दीपक दुबे एवं निशा पाण्डे द्वारा महाराजपुर स्थित 1 हजार वर्ग फुट जमीन के फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड से 10 लाख रूपये फायनेंस करवाकर अवैध लाभ अर्जित किया गया है।
Sidhi Crime: पापा शराब पीना छोड़ देना…लिखने के साथ बच्चे ने लगा ली फांसी, जानें पूरा मामला
शिकायत जांच पर तीनों के विरूद्ध थाना अधारताल में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण में श्रीमति निशा पाण्डे पति मनमोहन पाण्डे निवासी कृष्णा कालोनी सुहागी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा श्रीमति निशा पाण्डे की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी।
दिनॉक 3-1-23 को क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक रंजीत यादव, महिला आरक्षक पूनम गौतम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर श्रीमति निशा पाण्डे उम्र 40 वर्ष को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अधारताल पुलिस के सुपुर्द किया गया।