Shramveerbharat news
January 5, 2023
जबलपुर में ऑटो ने मारी चाट ठेले को टक्कर:ऑटो में सवार दो सवारी घायल; चाट ठेला दुकानदार के ऊपर पलटा

जबलपुर के गौ माता चौक में आज शाम ऑटो ने चाट के ठेले में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार दो सवारी घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 4562 का चालक नशे में ऑटो चला रहा था। ऑटो में दो सवारी भी सवार थी। ऑटो चालक तेज गति से मदनमहल की ओर जा रहा था। इसी दौरान गौ माता चौक के मोड़ में ओम चाट सेंटर के ठेले में टक्कर मार दी।

जिसके कारण चाट ठेला सहित ऑटो पलट गया और दुकानदार भी चपेट में आ गया। जिससे चाट की सामग्री रास्ते में बिखर गई। घटना के दौरान ऑटो में सवार दो सवारी भी सवार थी। जो घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही मौके से ऑटो चालक और कंडक्टर फरार हो गए। जिन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया हैं। चाट ठेले के दुकानदार ने लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



