Breaking News

मौत बनकर आया ट्रक, पहले दो बाइक सवार, फिर बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंदा; 7 की मौत

रतलाम में एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 7 लोगों की जान चली गई। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौत हो गई, बाद में 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आता है। पहले ट्रक दो बाइक सवारों को टक्कर मारता है। फिर डिवाइडर की ओर बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंदकर आगे निकल जाता है।

इच्छा मृत्यु बनी आत्महत्या कनाडा में इच्छा मृत्यु बनी मुसीबत:1 साल में 10 हजार लोगों ने आत्महत्या की,

घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। 10 घायलों में से 2 गंभीर घायलों ने दम तोड़ दिया। दो और गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। 8 घायलों को प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। सातरुंडा चौराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी हाईवे से गुजर रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया।

नाइजीरिया की मस्जिद में फायरिंग, इमाम समेत 12 की मौत:चश्मदीद बोला- हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं

हादसे में इनकी गई जान

भंवर लाल पिता गेंदालाल, उम्र 42 साल, निवासी बखतगढ़
भरत चंगेसिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी सिमलावदा
पारस पाटीदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी सिमलावदा
किरण, उम्र 35 वर्ष, निवासी घोड़ाघाट
रमेश पिता भीम प्रजापत, निवासी बदनावर
संगीता पति पारस डामर, 30 वर्ष, घोड़ाघाट थाना बिलपांक
एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है​​

कलेक्टर बोले- ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।

सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया दुख

डेढ़ साल का मासूम भी घायल
इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा कियांश और उसकी मां राखी भी घायल हो गए। अफरा-तफरी के दौरान डेढ़ साल का मासूम घटनास्थल पर ही छूट गया था, जिसे स्थानीय भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल ने संभाला और बाद में उसे कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे, जहां उसे बच्चे के पिता और दादी को सुपुर्द किया गया।

सातरुंडा माताजी के दर्शन करने आए थे, हो गया हादसा

प्रत्यक्षदर्शी और घायल पूजा का कहना है कि उनके परिवार के 7-8 लोग सातरुंडा माताजी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद वह सातरुंडा चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर आया और टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुछ भी समझ में नहीं आया।

घायल विशाल चौरड़िया ने बताया कि हम लोग वहां इंतजार कर रहे थे, मैं डिवाइडर के दूसरी तरफ था। तभी चीख पुकार मच गई। बस का इंतजार कर रहे लोग लहुलूहान हालत में सड़क पर नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शी जुझार सिंह राठौर ने बताया कि मैं पास में ही किराने की दुकान पर खड़ा था। 15 से 20 सवारी वहां खड़ी थी, तभी ट्रक सभी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ऐसा लगा कि ट्रक ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बेकाबू होकर भीड़ पर चढ़ गया।

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

राखी पत्नी कन्हैया लाल धाकड़, बागरौद
विशाल पुत्र भंवरलाल चौरड़िया निवासी बरवलगढ़
भागीरथ पुत्र दुलाजी निवासी घटघारा
खुशबु पुत्री भंवरलाल चौरड़िया बरवलगढ़
मंगल पुत्र गोपाल परमार निवासी ढोलाना
मधु पुत्री शंभू परमार निवासी ढोलाना
शांतिबाई पत्नी शंभूलाल परमार निवासी ढोलाना​​​​​​​
निकीत पुत्री भंवरलाल परमार निवासी बदनावर
असात

रतलाम में एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 7 लोगों की जान चली गई। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौत हो गई, बाद में 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आता है। पहले ट्रक दो बाइक सवारों को टक्कर मारता है। फिर डिवाइडर की ओर बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंदकर आगे निकल जाता है।

इच्छा मृत्यु बनी आत्महत्या कनाडा में इच्छा मृत्यु बनी मुसीबत:1 साल में 10 हजार लोगों ने आत्महत्या की,

घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। 10 घायलों में से 2 गंभीर घायलों ने दम तोड़ दिया। दो और गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। 8 घायलों को प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

See also  MP Jabalpur थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार पत्नि के साथ अवैध सम्बंध?

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। सातरुंडा चौराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी हाईवे से गुजर रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया।

नाइजीरिया की मस्जिद में फायरिंग, इमाम समेत 12 की मौत:चश्मदीद बोला- हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं

हादसे में इनकी गई जान

  • भंवर लाल पिता गेंदालाल, उम्र 42 साल, निवासी बखतगढ़
  • भरत चंगेसिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी सिमलावदा
  • पारस पाटीदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी सिमलावदा
  • किरण, उम्र 35 वर्ष, निवासी घोड़ाघाट
  • रमेश पिता भीम प्रजापत, निवासी बदनावर
  • संगीता पति पारस डामर, 30 वर्ष, घोड़ाघाट थाना बिलपांक
  • एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है​​

कलेक्टर बोले- ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।

See also  शातिर ठग गिरफ्तार: बैंक से फायनेंस कराकर बेचते थे ट्रैक्टर, फिर चोरी की रिपोर्ट लिखवा हड़प लेते थे बीमा राशि

सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया दुख

डेढ़ साल का मासूम भी घायल
इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा कियांश और उसकी मां राखी भी घायल हो गए। अफरा-तफरी के दौरान डेढ़ साल का मासूम घटनास्थल पर ही छूट गया था, जिसे स्थानीय भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल ने संभाला और बाद में उसे कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे, जहां उसे बच्चे के पिता और दादी को सुपुर्द किया गया।

सातरुंडा माताजी के दर्शन करने आए थे, हो गया हादसा

प्रत्यक्षदर्शी और घायल पूजा का कहना है कि उनके परिवार के 7-8 लोग सातरुंडा माताजी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद वह सातरुंडा चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर आया और टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुछ भी समझ में नहीं आया।

See also  अबोध 7 वर्षीय बालिका के साथ पैशाचिक गंदा काम करने वाले आरोपी को मान्नीय न्यायालय ने 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 20 हजार रूपये के अर्थदंड से किया गया दण्डित By manu Mishra श्रम वीर भारत न्यूज़ 6अगस्त 2022

घायल विशाल चौरड़िया ने बताया कि हम लोग वहां इंतजार कर रहे थे, मैं डिवाइडर के दूसरी तरफ था। तभी चीख पुकार मच गई। बस का इंतजार कर रहे लोग लहुलूहान हालत में सड़क पर नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शी जुझार सिंह राठौर ने बताया कि मैं पास में ही किराने की दुकान पर खड़ा था। 15 से 20 सवारी वहां खड़ी थी, तभी ट्रक सभी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ऐसा लगा कि ट्रक ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बेकाबू होकर भीड़ पर चढ़ गया।

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

  • राखी पत्नी कन्हैया लाल धाकड़, बागरौद
  • विशाल पुत्र भंवरलाल चौरड़िया निवासी बरवलगढ़
  • भागीरथ पुत्र दुलाजी निवासी घटघारा
  • खुशबु पुत्री भंवरलाल चौरड़िया बरवलगढ़
  • मंगल पुत्र गोपाल परमार निवासी ढोलाना
  • मधु पुत्री शंभू परमार निवासी ढोलाना
  • शांतिबाई पत्नी शंभूलाल परमार निवासी ढोलाना​​​​​​​
  • निकीत पुत्री भंवरलाल परमार निवासी बदनावर
  • असात
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights