
Ocean लोगों को लगता है कि अंतरिक्ष में जाने वाली अंतरिक्ष यात्रियों का ही काम सबसे कठिन है पर उन्हीं की तरह गोताखोरों की जिंदगी भी काफी मुश्किल होती है. भले ही वो धरती पर ही मौजूद समुद्र में डाइव कर रहे हों, पर समुद्र के अंदर कई बार उनका पाला ऐसे खौफनाक जीवों से पड़ जाता है जिसे देखकर किसी की भी डर से हालत खराब हो जाती है. हाल ही में ऐसा ही खौफनाक अनुभव मिस्र (Man bitten by fish in Egypt) में एक गोताखोर के साथ हुआ जिसे एक विचित्र मछली ने काट लिया!
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अलाबामा के रहने वाले 31 साल के एलेक्स पिकुल (Alex Pikul) इस साल सितंबर के महीने में तीन हफ्तों की ग्रुप स्कूबा ट्रिप के लिए मिस्र गए हुए थे. वहां वो एक दिन अंडरवॉटर डाइविंग (Diver attacked by triggerfish) कर रहे थे जब उनका पाला एक विचित्र मछली से पड़ा जिसके दांत (fish teeth like humans) इंसानों की तरह थे. पानी के अंदर अचानक तेज बहाव आया जब उनकी 8 लोगों की टीम अपने रास्ते से खिसकर दूसरी जगह तैरने लगी.
शख्स को मछली ने काटा
तभी वो मछली के अंडों के ऊपर से गुजर रहे थे जब अचानक एक नर ट्रिगरफिश ने उन्हें देख लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया. इस मछली के दांत इंसानों की तरह होते हैं. उसने उनके पैरों पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा- “मुझे लगा कि मैं अंडों के ऊपर से पार हो चुका हूं. उसे पार करने के बाद मैं अपनी टीम के पीछे-पीछे तैरने लगा मगर तभी वो ट्रिगर फिश मेरे पास आई और उसने मेरे पैर के निचले हिस्से को काट लिया. मुझे इतनी तेज दर्द हुआ कि ऐसा लगने लगा जैसे मेरी स्किन फट गई है और मेरे पैर से खून बह रहा है.”
