
India news हैदराबाद में 10 साल के बच्चे को चोरी के शक में रस्सी से बांधकर पीटा। उसके कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट पर लाल मिर्च पावडर डाल दिया गया। आरोपी का दावा है कि बच्चे ने उसकी दुकान से कोल्ड ड्रिंक चुराई थी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना सोमवार की है। आरोपी का नाम कृष्णा (30) है। बच्चे की मां ने उसके खिलाफ हबीबनगर थाने में शिकायत कराई। आरोपी ने बच्चे के साथ अश्लील हरकत की, इसलिए पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
दुकानदार ने CCTV फुटेज दिखाने से इनकार किया
मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिवार से पूछताछ की। बच्चे की मां ने चोरी के आरोप को झूठा बताया और कहा कि उसके बच्चे ने कोई चीज चोरी नहीं की। वहीं, बच्चे के चाचा का कहना है कि अगर बच्चे ने चोरी की है तो CCTV फुटेज में वह दिखेगा, लेकिन आरोपी हमें CCTV फुटेज नहीं दिखा रहा है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



