ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिये गिरफ्तार , 4 सटोरियों की तलाश01 लैपटाप, 09 एंड्राईड मोबाईल, नगदी 4 लाख 72 हजार 120 रूपये तथा कार जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी : –
01. नितिन उर्फ बाबू राजवानी उम्र 35 वर्ष निवासी म.न 1/2 नियर आंगनवाडी स्कूल, देवानंद असमानी के मकान में किराये से, करमेता थाना माढोताल
02. पकंज कुमार कुकरेजा उम्र 29 वर्ष निवासी मन. 168 लालमाटी , द्वारका नगर वार्ड , थाना घमापुर
03. श्याम चेतवानी उम्र 31 वर्ष निवासी म.न. 70 झामनदास चौक , कांचघऱ , थाना घमापुर
04. सूर्या उर्फ सतेन्द्र पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. एनएफ़डी-12 गार्ड कालोनी नयागांव , रामपुर थाना गोरखपुर
05. राहुल मोटवानी उम्र 29 वर्ष निवासी म.न. 702 छोटी ओमती , खलासी लाईन थाना बेलबाग
*जप्ती:-* 1 लैपटाप, 09 एंड्राईड मोबाईल, नगदी 4 लाख 72 हजार 120 रूपये तथा ह्युडाई वेन्यु कार
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों तथा आसामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)को दिनंाक 20-12-22 को सूचना मिली कि नितिन उर्फ बाबू राजवानी करमेता में रहता है जो अपने घर से अपने साथियों के साथ मिलकर आनलाईन सट्टा खिला कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सूचना की तस्दीक एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर/दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल की गठित टीम के द्वारा सूचना की तस्दीक की गयी , सही पाये जाने पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 05 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, पकडे गये आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, मोबाईल , एवं नगदी रूपये तथा कार जप्त की गयी है।
सूचना की तस्दीक करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान करमेता स्थित म.न 1/2 नियर आंगनवाडी स्कूल, देवानंद असमानी के मकान के किराये से रहने वाले नितिन उर्फ बाबू राजवानी के घर पर दबिश दी गई, घर के अंदर बैडरुम में 05 व्यक्ति अपने-अपने मोबाईलो एवं लैपटाप में कुछ देखकर, मोबाईल पर ही कुछ लिखते दिखे, सभी के मोबाईलो को चैक किया तो मोबाईल पर आनलाईन सट्टा खिलाने वाली बेबसाईट 777 एक्सचेंस का इंटरफेस खुला हुआ था व सभी के मोबाईल में व्हाट्सअप में पैसो के लेनदेन का हिसाब किताब होना पाया गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम 01. नितिन उर्फ बाबू राजवानी उम्र 35 वर्ष निवासी म.न 1/2 नियर आंगनवाडी स्कूल, देवानंद असमानी के मकान में किराये से करमेता थाना माढोताल 02. पकंज कुमार कुकरेजा उम्र 29 वर्ष निवासी लालमाटी, द्वारका नगर, थाना घमापुर 03. श्याम चेतवानी उम्र 31 वर्ष निवासी म.न. 70 झामनदास चौक, कांचघऱ, थाना घमापुर 04. सूर्या उर्फ सतेन्द्र पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. एनएफ़डी-12 गार्ड कालोनी नयागांव, रामपुर थाना गोरखपुर 05. राहुल मोटवानी उम्र 29 वर्ष निवासी म.न. 702 छोटी ओमती, खलासी लाईन थाना बेलबाग बताये।
पूछताछ करने पर सभी ने सट्टे से कमाये पैसो को एकत्र कर पैसो एवं सट्टे के हिसाब को कारू निवासी रीवा, गट्टू निवासी कटनी, राहुल साहू निवासी जबलपुर, पवन निवासी जबलपुर को देना बताये एवं उपरोक्त के द्वारा आनलाईन सट्टा खेलने एवं खिलाने के लिये 777 एक्सचेंस वेबसाईट की यूजर आईडी एवं पासवर्ड वाटस एप पर उपलब्ध कराना बताये है ।
-
आरोपी नितिन उर्फ बाबू राजवानी के कब्जे से 01 लेपटाप, 01 नग एंड्राईस मोबाईल , नगदी 2 लाख 20 हजार रूपये, आरोपी पकंज कुमार कुकरेजा के कब्जे से 01 नग एंड्राईड मोबाईल , नगदी 40 हजार 120 रुपये, आरोपी श्य़ाम चेतवानी के कब्जे से 02 एंड्राईड मोबाईल, नगदी 72 हजार 500 रुपये, सूर्या उर्फ सतेन्द्र पटैल के कब्जे से 02 एंड्राईड मोबाईल व 29 हजार 500 रु. नगद एवं राहूल मोटवानी के कब्जे से 03 नग एंड्राईड मोबाईल नगदी 1 लाख 10 हजार रूपये इस प्रकार कुल 09 नग इंड्राईड मोबाईल, नगदी 4 लाख 72 हजार 120 रूपये तथा एक स्लेटी रंग की ह्युडाई वेन्यु कार क्रं. एमपी 20 सीके 4777 जप्त करते हुये सभी के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं. 834/22 धारा 3/4 एवं 4(क) सट्टा अधिनियम, तथा धारा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर नितिन उर्फ बाबू राजवानी, पकंज कुमार कुकरेजा, श्याम चेतवानी, सूर्या उर्फ सतेन्द्र पटैल, राहुल मोटवानी को विधिवत गिरफ्तार करते हुये आरोपी कारू निवासी रीवा, गट्टू निवासी कटनी, राहुल साहू निवासी जबलपुर , पवन निवासी जबलपुर की तलाश पतासाजी करते हुये गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । *उल्लेखनीय भूमिका:-* ऑन लाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक नरेश झारिया, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर , प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, महेन्द्र, व क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डेय, घनंजय सिह, प्रधान आरक्षक. राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश मिश्रा, आरक्षक रंजीत यादव, मोहित उपध्याय एंव साइबर सेल के अमित पटेल तथा थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा की सराहनीय भूमिका रही।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



