पुष्पा’ से प्रेरणा ली पुलिस ने 2 करोड़ की चंदन की लकड़ी के साथ 7 को दबोचा, ‘पुष्पा’ फिल्म देखकर बनाया था तस्करी का प्लान
UP Crime: एसटीएफ ने बताया कि आरोपी आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से लाल चंदन लाते थे और इसे धार्मिक स्थलों और मथुरा के आस-पास के इलाकों में बेचते थे. इन सबने फिल्म ‘पुष्पा’ देखकर तस्करी का प्लान बनाया था.
|
UP Crime: उत्तर प्रदेश में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सूत्रों ने बताया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरणा लेकर लाल चंदन तस्करी गिरोह बनाने वाले सात तस्करों को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की ओर से कहा गया है कि दीपक उर्फ दलवीर, अजीत कुमार यादव, सुमित उर्फ राम, चंद्र प्रताप उर्फ बब्बू, सुमित दास, जितेंद्र और रंजीत को सोमवार को राजमार्ग पुलिस थाने से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है
एसटीएफ ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में उनके पास से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के 563 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. सभी सातों आरोपी इस लाल चंदन की लकड़ी को बेचने के लिए मथुरा आए थे.
पुष्पा फिल्म देखकर तस्करी करने का बनाया प्लान
एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म देखी थी और फिल्म से ही प्रेरणा ली कि महंगी लकड़ी चुराकर जल्दी पैसा कैसे कमा सकते हैं. फिल्म की तरह ही उन्होंने पैसे कमाने का फैसला किया था लेकिन पकड़े गए.
एसटीएफ ने कहा कि वे आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से लाल चंदन लाते थे और इसे धार्मिक स्थलों और मथुरा के आस-पास के इलाकों में बेचते थे. आईपीसी की संबंधित धाराओं और अन्य कृत्यों के तहत हाईवे पुलिस स्टेशन में इन सभी सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इन सबको पकड़ने के लिए एसटीएफ, वन विभाग और थाना हाईवे पुलिस की टीम ने सोमवार की रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया था जिसके दौरान सभी सातों आरोपी पकड़े गए. जबकि चार आरोपी फरार हो गए हैं. ये सभी आरोपी दो कारों में सवार थे. कार की तलाशी लेने पर साढ़े पांच क्विंटल से अधिक लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई. इसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है.






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



